IPS Pramotion: छत्तीसगढ़ के 18 IPS हुए प्रमोट: डीपीसी की मिली हरी झंडी, आज-कल में जारी हो सकता है आर्डर
IPS Pramotion: छत्तीसगढ़ के 18 आईपीएस अधिकारियों के प्रमोशन को डीपीसी की हरी झंडी मिल गई है। इनमें दो प्रभारी आईजी के साथ एसपी रैंक के अफसर शामिल है।
IPS Pramotion: रायपुर। छत्तीसगढ़ के 18 पुलिस अफसरों की पदोन्नति को हरी झंडी मिल गई है। विभागीय पदोन्नति समिति ने इन अफसरों के प्रमोशन को मंजूरी दे दी है। एक-दो दिनों में आर्डर जारी हो सकता है।
अफसरों के अनुसार आईपीएस अफसरों की पदोन्नति के लिए डीपीसी की बैठक 31 दिसंबर को हुई। इसमें मुख्य सचिव अमिताभ जैन, डीजीजी अशोक जुनेजा, एसीएस मनोज पिंगुआ समेत अन्य अफसर शामिल हुए। बताया जा रहा है कि डीपीसी ने प्रमोशन की कतार में खड़े सभी अफसरों की पदोन्नति को मंजूरी दे दी है।
डीआईजी से आईजी प्रमोशन
छत्तीसगढ़ के दुर्ग और राजनांदगांव पुलिस रेंज के प्रभारी आईजी अब पूर्णकालिक आईजी बन जाएंगे। रामगोपाल गर्ग और दीपक झा 2007 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं। डीआईजी रहने की वजह से दोनों को प्रभारी आईजी बनाया गया था। अब प्रमोशन के बाद इनके पदनाम से प्रभारी हट जाएगा। अब वे पूर्णकालिक आईजी बन जाएंगे। 2007 बैच के अभिषेक शांडिल्य भी सीबीआई डेपुटेशन से लौट आए हैं। वे भी आईजी प्रमोट होंगे।
सात आईपीएस बनेंगे डीआईजी
दो साल पहले सिलेक्शन ग्रेड पा चुके 2011 बैच के सात आईपीएस अधिकारी अब डीआईजी रैंक पर प्रमोट हो जाएंगे। इनमें संतोष कुमार सिंह, इंदिरा कल्याण एलिसेला, गोवर्धन सिंह ठाकुर, तिलक राम कोशिमा, प्रशांत कुमार ठाकुर, अजातशत्रु बहादुर सिंह और लाल उमेद सिंह शामिल हैं। लाल उमेद सिंह इस समय रायपुर के इंदिरा कल्याण ऐलेसेला कांकेर और प्रशांत ठाकुर सूरजपुर के एसएसपी हैं।
आठ आईपीएस को सलेक्शन ग्रेड
इसके साथ ही आठ अधिकारियों को सलेक्शन ग्रेड को भी डीपीसी ने मंजूरी दे दी है। आईपीएस में 12 बरस की सर्विस पूरी कर चुके 2012 बैच के आईपीएस अधिकारी इसके दावेदार हैं। इनमें आशुतोष सिंह, विवेक शुक्ला, शशि मोहन सिंह, राजेश कुकरेजा, श्वेता राजमणि, राजेश अग्रवाल, विजय अग्रवाल और रामकृष्ण साहू शामिल हैं।
अब पांच एसएसपी
आईपीएस प्रमोशन के बाद छत्तीसगढ़ में पांच एसएसपी और बढ़ जाएंगे। 2102 बैच के पांच आईपीएस इस समय विभिन्न जिलों में पुलिस अधीक्षक हैं। इनमें आशुतोष सिंह महासमुंद, विवेक शुक्ला जांजगीर, शशिमोहन सिंह जशपुर, विजय अग्रवाल बलौदा बाजार और रामकृष्ण साहू बेमेतरा शामिल हैं।