IPS Kamlochan Kashyap: आईपीएस कमललोचन कश्यप आज शाम होंगे रिटायर, डेट ऑफ बर्थ के फेर में आईजी प्रमोशन से वंचित मगर मिल सकती है संविदा नियुक्ति
IPS Kamlochan Kashyap: छत्तीसगढ़ के डीआईजी कमललोचन कश्यप आज शाम रिटायर हो जाएंगे। एक जनवरी बर्थडेट होन के चलते वे आईजी नहीं बन पाएं मगर हो सकता है उन्हें संविदा नियुक्ति मिल जाए। आज कैबिनेट की बैठक में इस पर विचार भी हो सकता है। बता दें, आदिवासी आईपीएस कमललोचन की नौकरी का अधिकांश समय नक्सल प्रभावित इलाकों में व्यतीत हुआ।
IPS Kamlochan Kashyap: रायपुर। दंतेवाड़ा के डीआईजी कमललोचन कश्यप आज शाम आईपीएस से रिटायर हो जाएंगे। वे अगर महीने भर और सर्विस में रह गए होते तो उन्हें आईजी का प्रमोशन मिल जाता। मगर डेट ऑफ बर्थ के चक्कर में उन्हें बिना आईजी बने आज रिटायर होना पड़ेगा।
दरअसल, सरकारी रिकार्ड में एक जनवरी कमललोचन कश्यप का बर्थ डेट है। रिटायरमेंट नियमों के तहत एक या दो तारीख को अगर जन्म हुआ है तो उसके पहले महीने के लास्ट डेट को रिटायरमेंट हो जाएगा। लिहाजा, कमललोचन आज 31 दिसंबर को रिटायर हो जाएंगे। जनवरी में उनके बैच का आईजी प्रमोशन ड्यू हो जाएगा। दो जनवरी की बजाए अगर तीन जनवरी भी उनकी जन्मतिथि होती तो वे यकीनन आईजी बन गए होते।
हालांकि, पुलिस मुख्यालय तरफ से भी डीपीसी के प्रस्ताव भेजने में विलंब हुआ। वरना, उन्हें प्रमोशन मिल सकता था। इससे पहले कई दृष्टांत है कि आईएएस, आईपीएस को समय से पहले प्रमोशन दिया गया। रमन सिंह की दूसरी पारी में आईपीएस आरसी पटेल को एडीजी प्रमोशन का आदेश रिटायरमेंट की रात 10 बजे जारी हुआ था। जबकि, उनके बैच के प्रमोशन में तीन-चार महीना बाकी था।
कमलोचन को संविदा पोस्टिंग
कमललोचन कश्यप आईजी नहीं बन पाए मगर उन्हें संविदा पोस्टिंग मिल सकती है। पता चला है, अब से कुछ देर बाद विष्णुदेव कैबिनेट की ब्रैठक होने वाली है, उनमें कमललोचन कश्यप को संविदा पोस्टिंग पर विचार किया जा सकता है।
नक्सल इलाके में रहे तैनात
छत्तीसगढ़ के आदिवासी आईपीएस कमललोचन कश्यप अपनी सर्विस का अधिकांश समय नक्सल प्रभावित बस्तर में गुजारा। वे दंतेवाड़ा के रहने वाले थे। वे दंतेवाड़ा, बीजापुर और गरियाबंद जिले के एसपी रहे। तीनों जिलों धुर नक्सल प्रभावित रहा। नक्सलियों के खिलाफ लड़ाइयों में उन्होंने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। नक्सलियों के साथ कई मुठभेड़ों में भी कमललोचन कश्यप ने फोर्स को लीड किया।