IG Rajesh Sharma Death: हार्ट अटैक से आईजी का निधन, दो माह पहले हुआ था प्रमोशन...

IG Rajesh Sharma Death: बीएसएफ के आईजी की हार्ट अटैक से मौत हो गई। आईजी राजेश शर्मा को दो माह पहले ही प्रमोशन मिला था। उनकी सेवानिवृत्ति में अभी 2 वर्ष का समय शेष था। अस्पताल ले जाने पर डॉक्टरों ने उन्हें परीक्षण उपरांत मृत घोषित कर दिया।

Update: 2025-03-20 15:08 GMT
IG Rajesh Sharma Death: हार्ट अटैक से आईजी का निधन, दो माह पहले हुआ था प्रमोशन...
  • whatsapp icon

IG Rajesh Sharma Death: ग्वालियर। हार्ट अटैक आने से बीती रात बीएसएफ के आईजी का निधन हो गया। हार्ट अटैक के चलते उन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया गया था। ईलाज के दौरान। उन्होंने अपना दम तोड़ दिया। बीएसएफ के आईजी का नाम राजेश शर्मा है। दो माह पहले ही उनका आईजी के पद पर प्रमोशन हुआ था।

ग्वालियर जिले के टेकनपुर में बीएसएफ में आईजी राजेश शर्मा पदस्थ थे। वे मध्यप्रदेश के गुना के रहने वाले थे। गुना के आर्य समाज मंदिर स्कूल से उन्होंने 11वीं मैट्रिक पास की थी। इसके बाद शासकीय पोस्ट ग्रैजुएट कॉलेज से बीकॉम किया फिर एलएलबी किया। वर्ष 1987 में उनका चयन बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स में असिस्टेंट कमांडेंट के पद पर हुआ। 1 साल की ट्रेनिंग खत्म होने के बाद उनकी पहली कुश्ती 1988 में जम्मू कश्मीर के राजौरी जिले में हुई। राजौरी में भारत पाकिस्तान बॉर्डर पर लाइन ऑफ कंट्रोल पर पोस्टेड थे।

दिल्ली के स्पेशल प्रोटेक्शन फोर्स और मध्यप्रदेश के एसडीआरएफ में भी राजेश शर्मा पदस्थ रहे। इसी वर्ष 27 जनवरी को उन्हें आईजी के पद पर प्रमोशन दिया गया। प्रमोशन के समय वह बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स गुजरात फ्रंटियर में पोस्टेड थे।

आईजी पद पर प्रमोशन के बाद उनकी नई पद स्थापना ग्वालियर के टेकनपुर स्थित बीएसएफ अकादमी में हुई। बुधवार की देर रात अचानक राजेश शर्मा को हार्ट अटैक आया। परिजन उन्हें तत्काल इलाज के लिए अकादमी के अस्पताल लेकर गए। जहां से उनकी गंभीर स्थिति को देखते हुए डॉक्टरों ने उन्हें ग्वालियर जिला अस्पताल रेफर कर दिया। जिला अस्पताल में परीक्षण के बाद डॉक्टरों ने आईजी राजेश शर्मा मृत घोषित कर दिया। उनकी मौत की खबर से बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स अकादमी टेकनपुर में शोक की लहर छा गई। उनके सहकर्मी अफसर और जूनियरों तथा सीनियरों में संवेदना व्यक्त की है।

Tags:    

Similar News