IAS Transfer News: 11 आईएएस अफसरों का हुआ तबादला, कई जिलों के कलेक्टर बदले, देखें किसे कहां मिली तैनाती

IAS Transfer News: आंध्र प्रदेश की नौकरशाही में बड़ा फेरबदल किया गया है. भारतीय प्रशासनिक सेवा के कई अधिकारियों का फेरबदल किया (Andhra Pradesh IAS Transfer) गया है.

Update: 2025-09-12 04:11 GMT

IAS Transfer News: आंध्र प्रदेश की नौकरशाही में बड़ा फेरबदल किया गया है. भारतीय प्रशासनिक सेवा के कई अधिकारियों का फेरबदल किया (Andhra Pradesh IAS Transfer) गया है. आंध्र प्रदेश सरकार ने प्रशासनिक ढांचे में अहम बदलाव करते हुए एक साथ 11 आईएएस अधिकारियों का तबादला कर दिया है. 

तबादले और नियुक्ति का आदेश सामान्य प्रशासन विभाग ने जारी किया है. जिसके अनुसार, कई जिलों में कलेक्टर बदले गए हैं. पेनडु, प्रकासम, नेल्लोर समेत कई जिलों में नए कलेक्टर नियुक्त किया गया है. आईएएस कृतिका शुक्ला (IAS Kritika Shukla) को पेनडु जिला के कलेक्टर एवं डीएम पद पर नियुक्त किया गया है. इससे पहले वो इंटरमीडिएट एजुकेशन डायरेक्टर के पद पर तैनात थे. 

आईएएस एन प्रभाकर रेड्डी (IAS N Prabhakar Reddy) को पार्वतीपुरम नए जिला पदाधिकारी बनाया गया है. इसी तरह आईएएस हिमांशु शुक्ला (IAS Himanshu Shukla) को नेल्लोर जिले के कलेक्टर पद नियुक्त किया गया है. आंध्र प्रदेश पब्लिक सर्विस कमीशन के सचिव पद पर कार्यरत आईएएस पी राजा बाबू(IAS P Raja Babu) को प्रकासम जिला के कलेक्टर पद की जिम्मेदारी सौंपी गई है। 

आंध्र प्रदेश आईएएस तबादला सूची- Andhra Pradesh IAS Transfer List

 

कैसे होता है आईएएस का तबादला

आईएएस अधिकारी के तबादले के लिए नियम यह है कि सामान्य प्रशासन विभाग याने जीएडी से नोटशीट चलती है. जीएडी सिकरेट्री चीफ सिकरेट्री को नोटशीट भेजते हैं. चीफ सिकरेट्री के रिकमंडेशन से नोटशीट मुख्यमंत्री तक पहुंचती है. मुख्यमंत्री के अनुमोदन के बाद ही आईएएस की तबादला सूची फाइनल होती है. मुख्यमंत्री के अनुमोदन के बाद नोटशीट फिर चीफ सिकरेट्री से होते हुए जीएडी में पहुंचती है और फिर तबादला आदेश जारी होता है. 

आदेश पर किसके हस्ताक्षर

मुख्यमंत्री के अनुमोदन के बाद नोटशीट जीएडी पहुंचती है। फिर जीएडी सिकरेट्री तबादला आदेश जारी करते हैं. आदेश पर जीएडी सिकरेट्री का हस्ताक्षर होता है. यद्यपि, कई राज्यों में चीफ सिकेरट्री ही आईएएस अधिकारियों के तबादला आदेश पर हस्ताक्षर करते हैं. उनके आदेश से ही तबादला आदेश जारी होता है.

Tags:    

Similar News