IAS Sandeep Bhagia Biography: कौन है महिला अफसरों को घूरने वाले आईएएस संदीप भागिया? छुप छुपकर बनाते हैं उनकी वीडियो, रात में करते है ऐसा काम
IAS Sandeep Bhagia Biography: इन दिनों नोएडा के एक आईएएस अधिकारी खूब चर्चा में हैं. उनके ही विभाग के महिला अधिकारियों ने उनपर शोषण, उत्पीड़न और अमानवीय व्यवहार के गंभीर आरोप लगाए हैं.
IAS Sandeep Bhagia Biography
IAS Sandeep Bhagia Biography: नोएडा: इन दिनों नोएडा के एक आईएएस अधिकारी खूब चर्चा में हैं. उनके ही विभाग के महिला अधिकारियों ने उनपर शोषण, उत्पीड़न और अमानवीय व्यवहार के गंभीर आरोप लगाए हैं. जी हाँ, जीएसटी कार्यालय में अपर आयुक्त के पद पर तैनात आईएएस संदीप भागिया पर कई महिला अधिकारियों ने गंभीर आरोप(Noida IAS News) लगाए हैं. इस मामले में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से भी शिकायत की गयी है.
क्या है मामला
दरअसल, मामला नोएडा स्थित राज्य कर विभाग का है. जिस अफसर पर आरोप लगाया गया है उनका नाम आईएएस संदीप भागिया(IAS Sandeep Bhagia) है. आईएएस संदीप भागिया चार महीनों से नोएडा जोन में तैनात हैं. संदीप भागिया अपर आयुक्त के पद पर हैं. उनके ही विभाग की अधीन काम कर रही महिला अधिकारियों ने उनपर मानसिक और भावनात्मक उत्पीड़न का आरोप लगाया है.
महिला अधिकारियों को छुप-छुप कर देखते हैं
महिला अधिकारियों का आरोप है अधिकारी उन्हें छुप-छुप कर देखते हैं. उन्हें अपने कार्यालय में बुलाकर खड़ा करवा कर घूरते रहते हैं. उनका वीडियो बनाते हैं. इतना ही नहीं रात-रात भर फोन और वीडियो कॉल करते रहते हैं. ये महिला अधिकारियों को "पेल दूंगा" "बर्बाद कर दूंगा" जैसे शब्दो का प्रयोग करते है. महिला अधिकारियों "नौकरी से निकाल दूंगा”, “तुम्हारी नौकरी खा जाऊंगा” जैसी धमकियाँ देते हैं. कहते है कि यदि मेरी बात नही मानोगे तो तुम्हारी नौकरी खा जाउंगा और तुम्हारे हाथ में कटौरा देकर नौकरी से निकलवा दूगां. जिससे सभी महिला अधिकारी परेशान हैं. इस सम्बन्ध में उन्होंने सीएम योगी को पत्र भी लिखा है. महिलाओं ने मामले में जांच कराकर कार्रवाई की मांग की है.
कौन है आईएएस संदीप भागिया
आईएएस संदीप भागिया 2018 बैच के आईएएस अधिकारी हैं. आईएएस संदीप भागिया मूल रूप से उत्तरप्रदेश के लखनऊ के रहने वाले है. उनके पिता दर्शनलाल शिव शांति आश्रम में सेवादार का काम करते हैं. वे शुरू से ही पढ़ाई में क़ाफी तेज थे. उन्होंने लखनऊ पब्लिक स्कूल से इंटरमीडिएट की पढ़ाई की. उसके बाद IIT दिल्ली से इंजीनियरिंग की. इंजीनियरिंग की अपनी पढ़ाई पूरी करने के बाद सिविल सर्विसेज की तैयारी जुट गए. उन्होंने सिंधी साहित्य को वैकल्पिक विषय लेकर UPSC की तैयारी. साल 2017 में उन्हें परीक्षा में सफलता मिली. उन्होंने अपने पांचवें कोशिश में 30वां स्थान हासिल किया. उन्हें 2018 बैच मिला. सिविल सेवा से पहले वे इंडियन डिफेंस अकाउंट सर्विसेज में कार्यरत थे. वो यूपी कई बड़े पद पर रह चुके हैं. आईएएस संदीप भागिया मेरठ में ज्वाइंट मजिस्ट्रेट की जिम्मेदारी संभाल चुके हैं. मुजफ्फरनगर में सीडीओ भी रह चुके हैं. वहीँ वर्तमान में वो GST में अपर आयुक्त के पद पर हैं.