IAS Ritesh Agrwal Biography in Hindi: आईएएस रितेश अग्रवाल का जीवन परिचय (जीवनी), जानिए कौन है छत्तीसगढ़ कैडर के आईएएस रितेश अग्रवाल?

IAS Ritesh Agrwal Biography, Hindi, Age,wiki, wife,Family, Children, Name, Date of Birth, wife, Family, Height, Career, Nick Name, Net Worth: रितेश अग्रवाल छत्तीसगढ़ कैडर के 2012 बैच के आईएएस है। वे मूलतः छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के ही रहने वाले है। आईआईटी से इंजीनियरिंग करने के बाद 70 वें रैंक के साथ यूपीएससी क्रैक कर आईएएस बने है।

Update: 2024-05-10 07:53 GMT

IAS Ritesh Agrwal

( IAS Ritesh Agrwal Biography, Hindi, Age,wiki, wife,Family, Children, Name, Date of Birth, wife, Family, Height, Career, Nick Name, Net Worth )

एनपीजी। रितेश अग्रवाल छत्तीसगढ़ कैडर के 2012 बैच के आईएएस है। वे मूलतः छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के ही रहने वाले हैं। आईआईटी से सिविल इंजीनियर की डिग्री लेने के बाद यूपीएससी में चौथे प्रयास में आईएएस बने हैं। वर्तमान में मुख्य कार्यपालन अधिकारी, छ.ग. इंफोटेक प्रमोशन सोसायटी (चिप्स), रायपुर तथा अति. प्रभार आयुक्त, वाणिज्यिक कर एवं संयुक्त सचिव, इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी विभाग के पद पर कार्यरत हैं। आइए जानते हैं उनके बारे में....

जन्म और परिवार:–

छत्तीसगढ़ कैडर के 2012 बैच के आईएएस रितेश अग्रवाल छत्तीसगढ़ के ही खरोरा के रहने वाले है। उनका जन्म 13 नवंबर 1983 को हुआ है। उनके पिता का नाम ओमप्रकाश अग्रवाल व माता का नाम मधुदेवी अग्रवाल है। रितेश अग्रवाल को मिलाकर वे चार भाई हैं। रितेश तीसरे नंबर के हैं। सबसे बड़े भाई का नाम अमित और उसके बाद सुमित है जो व्यापार करते हैं। तीसरे नंबर पर रितेश है और चौथे नंबर पर सबसे छोटा भाई गोविंद है जो जनरल स्टोर चलाता है।

शिक्षा:–

रितेश ने के केजी 1 से तीसरी कक्षा तक की पढ़ाई खरोरा में की। चौथीं से दसवीं तक रायपुर के ज्ञान गंगा स्कूल से पढ़े। 11वीं 12वीं की पढ़ाई उन्होंने डीपीएस भिलाई से की। आईआईटी एंट्रेंस एक्जाम क्वालीफाई कर दिल्ली आईआईटी से सिविल इंजीनियरिंग ब्रांच से बीटेक की डिग्री ली।

यूपीएससी में सलेक्शन:–

बीटेक की डिग्री लेने के बाद रितेश अग्रवाल आईएएस की तैयारी में जुट गए। पहले प्रयास में उन्होंने प्री निकाला पर मेंस नही निकाल पाए। दूसरे प्रयास में इंटरव्यू तक पहुंचे पर 12 रैंक से सलेक्शन से चूक गए। तीसरे प्रयास में तीस रैंक से चूक गए। चौथा और आखिरी प्रयास रितेश अग्रवाल ने अपना 2011 यूपीएससी में दिया। जी तोड़ मेहनत के बाद वे 70 वीं रैंक के साथ यूपीएससी क्रैक करने में सफल रहे। उन्हें अपना गृह राज्य छत्तीसगढ़ कैडर मिला।

प्रोफेशनल कैरियर:–

रितेश अग्रवाल ने 3 सितंबर 2012 को आईएएस की सर्विस ज्वाइन की। वह बस्तर व धमतरी जिला पंचायत सीईओ रहे। बीजापुर जिला व जशपुर जिला के कलेक्टर रहे। वर्तमान में मुख्य कार्यपालन अधिकारी, छ.ग. इंफोटेक प्रमोशन सोसायटी (चिप्स), रायपुर तथा अति. प्रभार आयुक्त, वाणिज्यिक कर एवं संयुक्त सचिव, इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी विभाग के पद पर हैं।

Tags:    

Similar News