IAS Pushpa Sahu Biography in Hindi: आईएएस पुष्पा साहू का जीवन परिचय ( जीवनी), जानिए कौन है छत्तीसगढ़ कैडर की आईएएस पुष्पा साहू?

IAS Pushpa Sahu Biography, Hindi, Age,wiki, wife,Family, Children, Name, Date of Birth, wife, Family, Height, Career, Nick Name, Net Worth: आईएएस पुष्पा साहू 2012 बैच की आईएएस है।

Update: 2024-05-09 16:21 GMT

( IAS Pushpa Sahu Biography, Hindi, Age,wiki, wife,Family, Children, Name, Date of Birth, wife, Family, Height, Career, Nick Name, Net Worth )

एनपीजी। आईएएस पुष्पा साहू 2012 बैच की आईएएस है। वे मूलतः छत्तीसगढ़ की ही रहने वाली हैं। वे राज्य प्रशासनिक सेवा की अफसर थीं। 2017 में उन्हें आईएएस अवार्ड हुआ और 2012 बैच एलॉट हुआ। आइए जानते हैं उनके बारे में..

जन्म और शिक्षा:–

पुष्पा साहू छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले की रहने वाली है। उनके पिता सीताराम साहू शिक्षक थे। पुष्पा साहू का जन्म 7 मार्च 1971 को हुआ है। उन्होंने पोस्ट ग्रेजुएशन में एमएससी केमेस्ट्री किया। पुष्पा साहू अपने परिवार में कॉलेज जाने वाली पहली मेंबर थी।

प्रोफेशनल कैरियर:–

मध्यप्रदेश पीएससी दिला कर पुष्पा साहू डिप्टी कलेक्टर बनी। फिर विभिन्न जिलों में पदस्थ रही। छत्तीसगढ़ बनने पर छत्तीसगढ़ कैडर चुन लिया। 2017 में उन्हें आईएएस अवार्ड हुआ और 2012 बैच ज्वाइन की।

10 अगस्त 2017 को पुष्पा साहू ने बतौर आईएएस अपनी आगे की नौकरी शुरू की। वे संचालक स्थानीय निधि संपरीक्षा रही। संयुक्त संचालक खनिज,संयुक्त सचिव पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग, संयुक्त सचिव वन विभाग, संयुक्त सचिव चिकित्सा शिक्षा विभाग रहीं।

छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग की उपसचिव व सचिव रहीं। वर्तमान में माध्यमिक शिक्षा मंडल छत्तीसगढ़ की सचिव हैं।

Tags:    

Similar News