IAS Namrta Choubey Biography in Hindi: आईएएस नम्रता चौबे का जीवन परिचय (जीवनी), जानिए कौन है छत्तीसगढ़ कैडर की आईएएस नम्रता चौबे?
IAS Namrta Choubey Biography, Hindi, Age,wiki, wife,Family, Children, Name, Date of Birth, wife, Family, Height, Career, Nick Name, Net Worth: नम्रता चौबे छत्तीसगढ़ कैडर की 2022 बैच की आईएएस है। वे मूलतः झारखंड की रहने वाली है। आईआईटी से इंजीनियरिंग करने के बाद 73 वें रैंक के साथ यूपीएससी क्रैक कर आईएएस बनी है।
IAS Namrta Choubey
( IAS Namrta Choubey Biography, Hindi, Age,wiki, wife,Family, Children, Name, Date of Birth, wife, Family, Height, Career, Nick Name, Net Worth )
एनपीजी। नम्रता चौबे छत्तीसगढ़ कैडर की 2022 बैच की आईएएस है। वह मूलतः झारखंड राज्य के गढ़वा जिले की रहने वाली है । आईआईटी कानपुर से इंजीनियरिंग करने के बाद प्राइवेट कंपनी में जॉब करना नम्रता ने स्टार्ट कर दिया था। पर फिर घर वालों की प्रेरणा से यूपीएससी की तैयारी की और दूसरे प्रयास में 73वें रैंक के साथ आईएएस के लिए चयनित हुई। आइए जानते हैं उनके बारे में...
जन्म और परिवार:–
नम्रता चौबे झारखंड राज्य के गढ़वा जिले के सदर ब्लॉक के हूर गांव की रहने वाली हैं। यह गांव जिला मुख्यालय से लगा हुआ है। नम्रता का जन्म 15 अक्टूबर 1995 को हुआ है। नम्रता चार बहनों में सबसे बड़ी है। उनसे छोटा एक भाई भी है। पिता विपिन कुमार उर्फ गुड्डू चौबे शासकीय माध्यमिक विद्यालय में सहायक शिक्षक है। वर्तमान में उनकी पोस्टिंग सदर ब्लॉक के उत्क्रमित मध्य विद्यालय परिहारा में कार्यरत है। नम्रता की मां सुषमा चौबे का वर्ष 2004 में निधन हो गया। उस समय नम्रता पांचवी कक्षा में पढ़ रही थी। नम्रता के दादा रमाकांत चौबे गढ़वा कचहरी में मुद्रांक विक्रेता है। उनके चाचा करुणाकर चौबे उर्फ टुन्नू चौबे छड़ सीमेंट विक्रेता है।
नम्रता की मां के गुजर जाने के बाद नम्रता के शिक्षक पिता ने जीवन साथी के बगैर ही अपने सारे बच्चों को अच्छी शिक्षा दीक्षा दी। नम्रता भाई– बहनों में सबसे बड़ी थी। लिहाजा मां के जाने के बाद उन्होंने छोटी सी उम्र में खुद को तो सम्हाला ही साथ ही छोटे भाई– बहनों को भी सही दिशा दिखाते हुए उनके लिए प्रेरणा बनी। नम्रता चौबे से छोटी बहन वर्षा इंजीनियरिंग करने के बाद चेन्नई में जॉब कर रही है। उससे छोटी बहन पूर्णिमा कोलकाता में मेडिकल की पढ़ाई कर रही है। उससे छोटी बहन ज्योति भी मेडिकल की पढ़ाई कर रही है। भाई रमन चौबे रांची में रहकर प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहा है।
शिक्षा:–
नम्रता की दसवीं तक की शिक्षा गढ़वा के चिनिया रोड़ स्थित शांति निवास स्कूल से हुई। फिर ग्यारहवीं व बारहवीं की पढ़ाई उन्होंने गढ़वा के सोनपुरवा मोहल्ला स्थित आरके पब्लिक स्कूल से की। बारहवीं बोर्ड की परीक्षा आईएससी बोर्ड से दिला 95% अंकों के साथ जिला टॉपर रहीं। इसके बाद राजस्थान के कोटा में जाकर आईआईटी एंट्रेंस एग्जाम की तैयारी की। प्रवेश परीक्षा क्लियर कर आईआईटी कानपुर से बायोलॉजिकल इंजीनियरिंग ब्रांच में इंजीनियरिंग की।
यूपीएससी में सलेक्शन:–
इंजीनियरिंग करने के दौरान उनका कैंपस सिलेक्शन हो गया फिर उन्होंने मुंबई में एक प्राइवेट कंपनी में 1 साल तक के जॉब किया। फिर पिता विपिन चौबे और चाचा करुणाकर चौबे की प्रेरणा से यूपीएससी की तैयारी करने जॉब छोड़कर दिल्ली चली गई। वर्ष 2020 में पहली बार यूपीएससी की परीक्षा दिलाई । पर उनका चयन नहीं हो पाया। फिर उन्होंने यूपीएससी 2021 दिलाई और अपने दूसरे प्रयास में आईएएस बनने में सफलता हासिल की।
प्रोफेशनल कैरियर:–
नम्रता चौबे ने 29 अगस्त 2022 को आईएएस की सर्विस ज्वाइन की। लाल बहादुर प्रशिक्षण अकादमी में ट्रेनिंग के बाद फील्ड ट्रेनिंग के लिए बलौदाबाजार– भाटापारा जिले में सहायक कलेक्टर के पद पर नम्रता को नियुक्ति मिली है।