IAS Jagdish Sonkar Biography in Hindi: आईएएस जगदीश सोनकर का जीवन परिचय (जीवनी), जानिए कौन है छत्तीसगढ़ कैडर के आईएएस जगदीश सोनकर?
IAS Jagdish Sonkar Biography, Hindi, Age,wiki, wife,Family, Children, Name, Date of Birth, wife, Family, Height, Career, Nick Name, Net Worth: आईएएस जगदीश सोनकर छत्तीसगढ़ कैडर के 2013 बैच के आईएएस हैं। वे मूलतः उत्तरप्रदेश के रहने वाले हैं। डॉक्टरी की पढ़ाई करने के बाद वे आईएएस बनें हैं।
( IAS Jagdish Sonkar Biography, Hindi, Age,wiki, wife,Family, Children, Name, Date of Birth, wife, Family, Height, Career, Nick Name, Net Worth )
एनपीजी। आईएएस जगदीश सोनकर छत्तीसगढ़ कैडर के 2013 बैच के आईएएस है। वे मूलतः उत्तरप्रदेश के रहने वाले है। एमबीबीएस की पढ़ाई करने के बाद आईएएस बने हैं। वर्तमान में नेशनल हेल्थ मिशन के संचालक हैं। आइए जानते है उनके बारे में...
जन्म और शिक्षा:–
जगदीश सोनकर का जन्म 30 दिसंबर 1980 को हुआ है। वे मूलतः तो उत्तरप्रदेश के है पर उन्होंने छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले से स्कूलिंग की है। उनका परिवार छत्तीसगढ़ शिफ्ट हो गया है। उन्होंने मध्यप्रदेश के इंदौर के एमजीएम कॉलेज से एमबीबीएस की पढ़ाई की है।
जीवन साथी:–
जगदीश सोनकर ने आईआरटीएस अफसर परिणिता से शादी की है।
प्रोफेशनल कैरियर:–
जगदीश सोनकर ने 2 सितंबर 2013 को आईएएस की सर्विस ज्वाइन की। फील्ड प्रशिक्षण के लिए उनकी पोस्टिंग कांकेर जिले में सहायक कलेक्टर के रूप में हुई। फिर वे बलरामपुर– रामानुजगंज जिले के रामानुजगंज अनुविभाग में एसडीएम रहें है। स्कूल शिक्षा विभाग के संयुक्त सचिव रहें है। वन विभाग के संयुक्त सचिव रहें है। वाटरशेड के सीईओ रहें हैं।
खैरागढ़– छुईखदान– गंडई जिले के ओएसडी और पहले कलेक्टर रहें हैं। वर्तमान में नेशनल हेल्थ मिशन के प्रबंध संचालक हैं।