IAS-IPS Transfer 2024: राज्य में IAS-IPS अफसरों का तबादला, आईपीएस राजेश कुमार बने प्रिंसिपल सेक्रेटरी, देखें लिस्ट

IAS-IPS Transfer 2024: पश्चिम बंगाल में एक बार फिर प्रशासनिक फ़ेरबदल हुआ है. ममता बनर्जी की सरकार ने भारतीय प्रशासनिक सेवा (IAS ) के 5 अफसरों का तबादला किया है. कई अफसरों को नई जिम्मेदारी सौपी है.

Update: 2024-12-19 03:40 GMT

IAS-IPS Transfer 2024

IAS-IPS Transfer 2024: पश्चिम बंगाल में एक बार फिर प्रशासनिक फ़ेरबदल हुआ है. ममता बनर्जी की सरकार ने भारतीय प्रशासनिक सेवा (IAS ) के 5 अफसरों का तबादला किया है. कई अफसरों को नई जिम्मेदारी सौपी है. वहीँ एक भारतीय पुलिस सेवा (IPS) अधिकारी को अतिरिक्त प्रभार सौपा गया है. 

5 आईएएस को नई जिम्मेदारी 

कार्मिक विभाग ने इस सम्बन्ध में आदेश जारी किया है. जारी आदेश के अनुसार, जारी आदेश के अनुसार, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के सचिव पद पर तैनात आईएएस येलुचुरी रत्नाकर राव(IAS Yeluchury Ratnakar Rao) को गैर-परंपरागत और नवीकरणीय ऊर्जा स्रोत विभाग के सचिव पद पर नियुक्त किया गया है. आईएएस रोशनी सेन(IAS Roshni Sen) को मत्स्य पालन, जलीय कृषि, जल संसाधन और मत्स्य पालन बंदरगाह विकास विभाग का अतिरिक्त मुख्य सचिव नियुक्त किया गया है. साथ ही पर्यावरण विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव की जिम्मेदारी सौपा गया है.

आईएएस शशांक सेठी(IAS Shashank Sethi) को बंगाल पर्यटन विकास निगम लिमिटेड के मैनेजिंग डायरेक्टर नियुक्त किया गया है. साथ जो उन्हें पर्यटन निदेशक का अतिरिक्त प्रभार भी सौंपा गया है.डब्ल्यूबीएचआईडीसीओ का प्रबंध निदेशक नियुक्त किया गया है. कार्मिक एवं प्रशासनिक सुधार विभाग के सचिव आईएएस जगदीश प्रसाद मीणा (IAS Jagdish Prasad Meena) कार्मिक एवं प्रशासनिक सुधार विभाग के सचिव पद पर नियुक्त किया गया है. साथ ही सचिव, सुधारात्मक प्रशासन विभाग और संभागीय आयुक्त प्रेसीडेंसी डिवीजन, प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के सदस्य सचिव और संभागीय आयुक्त, प्रेसीडेंसी डिविजन का अतिरिक्त प्रभार भी सौंपा गया है. 

एक आईपीएस को अतिरिक्त प्रभार

दूसरी तरफ आईपीएस अधिकारी को नई जिम्मेदारी सौपी गयी है. पर्यावरण विभाग के प्रधान सचिव आईपीएस अधिकारी डॉ राजेश कुमार(IPS officer Dr Rajesh Kumar) को सुधार प्रशासन विभाग का प्रधान सचिव नियुक्त किया गया है. साथ ही प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के सदस्य सचिव का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है. 

देखें लिस्ट




 


Tags:    

Similar News