IAS Deepak Soni: कलेक्टर दीपक सोनी को भारत सरकार में मिली डायरेक्टर की पोस्टिंग, DOPT ने चीफ सिकरेट्री को रिलीव करने लिखा लेटर
IAS Deepak Soni: छत्तीसगढ़ कैडर के एक और आईएएस दीपक सोनी (IAS Dipak Soni) प्रतिनियुक्ति पर केंद्र में जा रहे हैं। उन्हें वहां डायरेक्टर की पोस्टिंग मिली है।
IAS Deepak Soni: रायपुर। बलौदा बाजार कलेक्टर दीपक सोनी (IAS Deepak Soni) का सेंट्रल डेपुटेशन पर जाने का रास्ता साफ हो गया है। भारत सरकार ने उन्हें पोस्टिंग दे दी है। वे जल्द ही यहां से रिलीव होकर केंद्र में ज्वाईनिंग देंगे।
दीपक सोनी 2011 बैच के भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी हैं। वे इस समय बलौदाबाजार कलेक्टर हैं। उन्होंने कुछ दिन पहले केंद्र में प्रतिनियुक्ति की इच्छा जताई थी। छत्तीसगढ़ सरकार के एनओसी मिलने के बाद भारत सरकार ने उन्हें वहां पदास्थपना दे दी है। दीपक को हेल्थ में डायरेक्टर बनाया गया है। 2011 बैच के छत्तीसगढ़ कैडर के वे डेपुटेशन पर जाने वाले दूसरे आईएएस अधिकारी हैं। उनसे पहले इसी बैच के डॉ0 सर्वेश भूरे दो महीने पहले डेपुटेशन पर गए हैं।
बता दें, दीपक सोनी (IAS Deepak Soni) रायपुर जिला पंचायत के सीईओ से सूरजपुर कलेक्टर बनाए गए थे। वे चार जिलों के कलेक्टर रह चुके हैं। उनका पहला जिला सूरजपुर था। उसके बाद दंतेवाड़ा, फिर कोंडागांव और इस समय बलौदा बाजार कलेक्टर हैं।
मई 2024 में जब बलौदा बाजार में हिसंक संघर्ष हुआ था, उग्र भीड़ ने कलेक्ट्रेट, एसपी ऑफिस को आग के हवाले कर दिया था। इस मामले में सरकार ने तत्कालीन कलेक्टर केएल चौहान को सरकार ने सस्पेंड कर दिया था। तब सरकार के सामने प्रश्न था कि बलौदा बाजार की स्थिति को संभालने किस आईएएस को कलेक्टर बनाकर भेजा जाए। तब दीपक सोनी का नाम सामने आया था। सरकार ने दीपक को बलौदा बाजार की कमान सौंपी और वे भरोसे पर खरे उतरे। रात-दिन एक कर उन्होंने खंडहर जैसा बन चुके कलेक्ट्रेट का 15 दिन के भीतर नक्शा बदल दिया था। उन्होंने प्रशासनिक दक्षता का परिचय देते हुए अशांत बलौदा बाजार में सदभाव का वातावरण निर्मित कर दिया।
जानिये कौन हैं आईएएस दीपक सोनी (IAS Deepak Soni)
(IAS Deepak Soni) दीपक सोनी छत्तीसगढ़ कैडर के 2011 बैच के आईएएस है। वे मूलतः छत्तीसगढ़ राज्य के ही रहने वाले है। ग्रेजुएशन के बाद वे आईएएस बने है। कई महत्वपूर्ण पोस्टिंग में रहे है। आइए जानते है आईएएस दीपक सोनी के बारे में...
जन्म और शिक्षा
दीपक सोनी छत्तीसगढ़ कैडर के 2011 बैच के आईएएस है। वे छत्तीसगढ़ के ही रहने वाले है। उनका जन्म 1 जनवरी 1985 को हुआ था। उन्होंने कॉमर्स से बीकॉम कर ग्रेजुएशन की डिग्री ली है। यूपीएससी में 120 वीं रैंक लाकर वे आईएएस बने है।
प्रोफेशनल कैरियर
दीपक सोनी ने 29 अगस्त 2011 को आईएएस की सर्विस ज्वाइन की है। वे रायपुर जिले के जिला पंचायत सीईओ रहे हैं। इस दौरान रायपुर कलेक्टर ओपी चौधरी के इस्तीफा देने के बाद रायपुर के प्रभारी कलेक्टर रहे है।
पहली बार दीपक सोनी को कलेक्ट्री सूरजपुर जिले की मिली। सूरजपुर के बाद में दंतेवाड़ा के कलेक्टर रहे। फिर कोंडागांव के कलेक्टर बने। नियंत्रक खाद्य एवं औषधि प्रशासन विभाग रहें। इसके बाद आयुक्त और पंजीयक सहकारी संस्थाएं है। इस समय वे बलौदा बाजार जिले कलेक्टर हैं. अब वे सेन्ट्रल डेपुटेशन पर दिल्ली जा रहे हैं, भारत सर्कार में उन्हें हेल्थ डिपार्टमेंट में डायरेक्टर की पोस्टिंग मिली है.
दीपक सोनी (IAS Deepak Soni) रायपुर जिला पंचायत के सीईओ से सूरजपुर कलेक्टर बनाए गए थे। वे चार जिलों के कलेक्टर रह चुके हैं। उनका पहला जिला सूरजपुर था। उसके बाद दंतेवाड़ा, फिर कोंडागांव और इस समय बलौदा बाजार कलेक्टर हैं।