IAS चलाते हैं सेक्स रैकेट: महिला अधिकारी ने सीनियर आईएएस पर लगाए गंभीर आरोप...प्रशासनिक महकमे में भूचाल..
NPG डेस्क। राजस्थान में राज्य प्रशासनिक सेवा की महिला अधिकारी ने वरिष्ठ आईएएस अफसर पर सेक्स रैकेट चलाने का आरोप लगाया है। इस आरोप से राजस्थान प्रशासनिक महकमे में हड़कंप मच गया है। महिला अधिकारी पूजा मीणा ने रोते हुए राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोग के करीबी शांति धारीवाल के द्वारा आईएएस पवन अरोड़ा को संरक्षण देने का आरोप लगाया है। हालाकि इस मामले पर आईएएस ने अपनी सफाई देते हुए पूजा मीणा के द्वारा लगाए गए आरोपों को असत्य, बेबुनियाद और मनगढ़ंत बताया है।
दरअसल, 16 दिनों पहले ही आरएएस पूजा मीणा को झालावाड़ नागत परिषद का आयुक्त नियुक्त किया गया था। 16 दिन काम करने के बाद सरकार ने अचानक से पूजा मीणा का नागौर तबादला कर दिया। 9 जनवरी को दो बार हुए तबादले को लेकर जब मीडिया उनके पास पहुंची और उनका पक्ष जानना चाहा तो वो मीडिया के सामने रोते हुए मंत्री शांति धारीवाल और IAS पवन धारीवाल पर कई गंभीर आरोप लगाए।
मीडिया से बात करते हुए पूजा मीणा ने कहा कि पवन अरोड़ा पिछले आठ सालों से मुझे प्रताड़ित कर रहे है। जानबूझकर मेरा तबादला और सस्पेंशन किया गया। फर्जी तरीके से चार्जशीट थमाई जा रही है। वो सबसे गंदे अफसर है। जब वे डीएलबी डिपार्टमेंट में थे तब से ही वो महिलाओं का ग्रुप बनाकर सेक्स रैकेट चलाते थे। वो उन महिलाओं को अधिकारियों से जोड़ते थे जो उन्हें फंसाकर रखे। इसके अलावा फेक न्यूज, फेक आईडी, हैकिंग व लोकेशन ट्रैस करके उन अधिकारियों को महिलाओं के द्वारा फसवाते थे।
पूजा मीणा ने मंत्री शांति धारीवाल पर भी गंभीर आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि धारीवाल ने पूर्व डीएलबी डायरेक्टर पवन अरोड़ा को संरक्षण दे रहे है। मंत्री जी के संरक्षण के कारण ही पवन अरोड़ा मुझे परेशान कर रहे है। कई बार पुलिस में शिकायत और मुख्यमंत्री से भी शिकायत की गई। IAS पर मंत्री धारीवाल का संरक्षण होने के कारण उनकी शिकायतें नहीं सुनी जा रही है। अब वो जल्द ही कोर्ट का दरवाजा खटखायेगी।