IAS Anupam Anand Biography in Hindi: आईएएस अनुपमा आनंद का जीवन परिचय ( जीवनी),जानिए कौन है छत्तीसगढ़ कैडर की आईएएस अनुपमा आनंद?

IAS Anupam Anand Biography, Hindi, Age,wiki, wife,Family, Children, Name, Date of Birth, wife, Family, Height, Career, Nick Name, Net Worth: अनुपम आनंद छत्तीसगढ़ कैडर की 2023 बैच की आईएएस है। वे मूलतः केरल राज्य की रहने वाली है। इंजीनियरिंग के बाद यूपीएससी क्रैक कर आईएएस बनी है।

Update: 2024-06-05 13:00 GMT

IAS Anupam Anand

( IAS Anupam Anand Biography, Hindi, Age,wiki, wife,Family, Children, Name, Date of Birth, wife, Family, Height, Career, Nick Name, Net Worth )

एनपीजी। अनुपमा आनंद छत्तीसगढ़ कैडर की 2023 बैच की आईएएस है। वह मूलतः केरल राज्य के अल्पपूझा जिले की निवासी है। उनका जन्म 6 फरवरी 1997 को हुआ है। उन्होंने एपीजे अब्दुल कलाम विश्वविद्यालय तिरुवनंतपुरम केरल से इलेक्ट्रॉनिक्स एंड टेलीकम्युनिकेशन ब्रांच से इंजीनियरिंग की है। आइए जानते है उनके बारे में...

यूपीएससी उन्होंने तीसरे प्रयास में निकाली है। उनका वैकल्पिक विषय मलयालम साहित्य था। दूसरे प्रयास में भी वे साक्षात्कार तक पहुंची थी। तीसरे प्रयास में यूपीएससी में 434 वें रैंक के साथ आईएएस के लिए चयनित हुई हैं।

प्रोफेशनल कैरियर:–

अनुपमा आनंद ने 31 जुलाई 2023 को आईएएस की सर्विस ज्वाइन की है। लाल बहादुर शास्त्री प्रशिक्षण अकादमी में ट्रेनिंग खत्म करने के बाद उन्हें फील्ड ट्रेनिंग के लिए रायपुर जिले में सहायक कलेक्टर के पद पर नियुक्त किया गया है।

Full View

Tags:    

Similar News