IAS Transfer News: आईएएस समेत 13 अधिकारियों का हुआ तबादला, किसे कहां मिली तैनाती, देखें पूरी लिस्ट
IAS Transfer News: हिमाचल प्रदेश में प्रशासनिक स्तर पर बड़ा फेरबदल हुआ है. 8 आईएएस अधिकारियों और पांच एचएएस अधिकारियों का तबादला (HP IAS-HAS Transfer News) हुआ है.
Himachal Pradesh IAS Transfer News: शिमला। हिमाचल प्रदेश में प्रशासनिक स्तर पर बड़ा फेरबदल हुआ है. हिमाचल प्रदेश सरकार ने प्रशासनिक फेरबदल करते हुए भारतीय प्रशासनिक सेवा और हिमाचल प्रशासनिक सेवा (Himachal Administrative Service) के कई अफसरों को इधर से उधर किया है. 8 आईएएस अधिकारियों और पांच एचएएस अधिकारियों का तबादला (HP IAS-HAS Transfer News) हुआ है.
HP IAS-HAS Transfer News- आईएएस और एचएएस अधिकारियों का तबादला
तबादले और नियुक्तियों को लेकर सामान्य प्रशासन विभाग ने अधिसूचना जारी कर दी है. जिसके अनुसार, साल 2007 बैच की आईएएस अधिकारी एवं सचिव (प्रशासनिक सुधार, प्रशिक्षण एवं वित्तीय लेखा) आईएएस ए. शैनामोल रतूड़ी (IAS A. Shainamol Raturi) को शिमला मंडलायुक्त का एडिशनल चार्ज सौंपा है.
कांगड़ा के मंडलायुक्त आईएएस विनोद कुमार (IAS Vinod Kumar) को तकनीकी शिक्षा का सचिव का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है.
हमीरपुर के जिला उपयुक्त आईएएस अमरजीत सिंह (IAS Amarjeet Singh) को सचिव सहकारिता बनाया गया है.
आईएएस गंधर्वा राठौर (IAS Gandharva Rathore) को सीएम सुखविंदर सुक्खू के गृह जिला हमीरपुर का डीसी बनाया गया है.
पदस्थापना का इंतजार कर रहे आईएएस दलीप कुमार नेगी (IAS Dalip Kumar Negi) को राज्य कर एवं आबकारी का विशेष सचिव बनाया गया है.
पालमपुर एसडीएम आईएएस नेत्रा मेती (IAS Netra Meti) को नगर निगम पालमपुर की आयुक्त बनाया गया है. साथ ही एसडीएम पालमपुर का भी अतिरिक्त कार्यभार दिया गया है.
आईएएस सचिन शर्मा (IAS Sachin Sharma) को शिमला में अतिरिक्त उपायुक्त-सह-परियोजना निदेशक (DRDA) नियुक्त किया गया है.
दिव्यांशु सिंगल को प्रबंध निदेशक हिमाचल प्रदेश राज्य हथकरघा एवं हस्तशिल्प निगम नियुक्त किया गया है.
मुख्यमंत्री के अतिरिक्त प्रधान निजी सचिव और निदेशक, सूचना एवं जनसंपर्क विभाग आईएएस राजीव कुमार (IAS Rajiv Kumar) को विशेष सचिव (कार्मिक) का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है.
आईएएस कुलबीर सिंह राणा (IAS Kulbir Singh Rana) को उपायुक्त तलवाड़ा नियुक्त किया गया है.
संजीत शर्मा को थुनाग (जिला मंडी) का एसडीएम नियुक्त किया गया है.
कैसे होता है आईएएस का तबादला
आईएएस अधिकारी के तबादले के लिए नियम यह है कि सामान्य प्रशासन विभाग याने जीएडी से नोटशीट चलती है. जीएडी सिकरेट्री चीफ सिकरेट्री को नोटशीट भेजते हैं. चीफ सिकरेट्री के रिकमंडेशन से नोटशीट मुख्यमंत्री तक पहुंचती है. मुख्यमंत्री के अनुमोदन के बाद ही आईएएस की तबादला सूची फाइनल होती है. मुख्यमंत्री के अनुमोदन के बाद नोटशीट फिर चीफ सिकरेट्री से होते हुए जीएडी में पहुंचती है और फिर तबादला आदेश जारी होता है.