आज से शत प्रतिशत कर्मचारियों के साथ खुलेंगे हाइकोर्ट व राज्य की अदालतें

Update: 2022-02-09 06:43 GMT

बिलासपुर/ 9 फरवरी,2022- आज से हाइकोर्ट समेत प्रदेश के सभी न्यायालय शत प्रतिशत कर्मचारियों की उपस्थिति के साथ खुलेंगे। हाइकोर्ट के रजिस्ट्रार जनरल ने इस सम्बंध में आदेश जारी कर दिए हैं। हालांकि हाइकोर्ट में फिलहाल वर्चुअल सुनवाई ही जारी रहेगी।

कोरोना के बढ़ते प्रकोप के चलते हाइकोर्ट में वर्चुअल सुनवाई के आदेश जारी किए गए थे। जिला अदालतों को भी परिस्थिति अनुसार निर्णय लेने के निर्देश जारी किए गए थे। फिर कोरोना का प्रकोप कम होने के बाद हाइकोर्ट में रजिस्ट्री विभाग समेत अन्य कर्मचारियों की रोस्टर वॉइस ड्यूटी लगाने के निर्देश जारी किए गए थे। अब राज्य सरकार ने 100 प्रतिशत कर्मचारियों की उपस्थिति के साथ कार्यालयों को खोलने के निर्देश जारी किए हैं।

हाइकोर्ट में पहले 31 जनवरी तक वर्चुअल सुनवाई के आदेश जारी किए गए थे। जिसे बढा कर 15 फरवरी तक बढा दिया गया था। पूर्व वर्ती आदेश के तहत 15 फरवरी तक फिलहाल वर्चुअल सुनवाई ही होगी।

Tags:    

Similar News