IAS Transfer News: एक साथ 18 आईएएस अधिकारियों का तबादला, किसे मिली क्या जिम्मेदारी, देखें लिस्ट

IAS Transfer News:गुजरात में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल किया गया है. एक साथ भारतीय प्रशासनिक सेवा(IAS) के 18 अधिकारियों का तबादला किया गया है. कई अधिकारियों को इधर से उधर किया गया है.

Update: 2025-05-05 04:44 GMT

IAS Transfer News

IAS Transfer News: गुजरात में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल किया गया है. एक साथ भारतीय प्रशासनिक सेवा(IAS) के 18 अधिकारियों का तबादला किया गया है. कई अधिकारियों को इधर से उधर किया गया है. सामान्य प्रशासन विभाग ने तबादले को आदेश जारी कर दिया है.

जारी आदेश के अनुसार, जूनागढ़ के जिला विकास अधिकारी आईएएस नितिन वी. सांगवान(IAS Nitin V. Sangwan) को रोजगार एवं प्रशिक्षण निदेशक, गांधीनगर नियुक्त किया गया है. आईएएस एन.वी. उपाध्याय(IAS NV Upadhyay) को गिर-सोमनाथ का कलेक्टर नियुक्त किया गया है. वो अब तक रजिस्ट्रार ऑफ को-ऑपरेटिव सोसाइटीज, गांधीनगर की जिम्मेदारी संभाल रहे थे. 

गिर-सोमनाथ के कलेक्टर आईएएस डी.डी. जडेजा(IAS D.D. Jadeja) को मिशन निदेशक, गुजरात राज्य जैव प्रौद्योगिकी मिशन, गांधीनगर के पद पर नियुक्त किया गया है. ,गांधीधाम नगर निगम के नगर आयुक्त आईएएस एम.पी. पंड्या को सहकारी समितियों का रजिस्ट्रार, गांधीनगर के पद पर तैनात किया गया है. आईएएस कविता राकेश शाह(IAS Kavita Rakesh Shah) को विज्ञान और प्रौद्योगिकी विभाग के निपटान में निदेशक, आईटी और ई-गवर्नेंस, गांधीनगर के रूप में नियुक्ति के लिए रखी गई हैं. वर्तमान में कार्यक्रम अधिकारी (प्रशासन), राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (एनएचएम), गांधीनगर के पद पर तैनात है.

आईएएस प्रीति शर्मा, आईपी एंड टीएएफएस 2017, संयुक्त प्रबंध निदेशक, पश्चिम गुजरात विज कंपनी लिमिटेड, राजकोट को ऊर्जा और पेट्रोकेमिकल्स विभाग में भेजा गया है. उन्हें निदेशक (प्रशासन), गुजरात ऊर्जा विकास निगम लिमिटेड (जीयूवीएनएल), वडोदरा की जिम्मेदारी मिली है. 

देखें पूरी लिस्ट








 


 


 


Tags:    

Similar News