ED Riad in IAS Chhavi ranjan in Ranchi: ED Raid: आईएएस छवि रंजन, उनकी पत्नी समेत ठेकेदारों, बिल्डरों के 22 ठिकानों पर छापा, लैंड स्केम का मामला, जानिये कौन हैं छवि रंजन...
रांची। ईडी की टीम ने आज रांची के पूर्व कलेक्टर और 2011 बैच के आईएएस छवि रंजन के आवास पर छापा मारा। छवि रंजन पर रांची के कलेक्टर रहते लैंड स्केम मामले में नाम आया था। बताते हैं, सेना की जमीन को कुछ बिल्डरों ने साजिश करके निर्माण कर दिया।
छवि रंजन फिलहाल झारखंड के डायरेक्टर समाज कल्याण हैं। ईडी ने लैंड स्केम मामले में छवि रंजन के साथ ही झारखंड, बिहार और पश्चिम बंगाल के ठेकेदारा और बिल्डरों के 22 ठिकानों पर एक साथ दबिश दी है। बताते हैं, आईएएस छवि रंजन की पत्नी के जमशेदपुर आवास पर भी ईडी की टीम पहुंची है। आज सुबह ईडी की टीम रांची, जमशेदपुर, सिमडेगा, हजारीबाग, गोपालगंज और कोलकाता में एक साथ दबिश दी।
तीसरे आईएएस हैं छवि रंजन
ईडी के निशाने पर आने वाले छवि रंजन झारखंड के तीसरे आईएएस हैं। उनके पहले पूजा सिंघल ईडी केस में जेल में हैं। उनके बाद सीएम के सिकरेट्री राजीव अरुण एक्का के ठिकानों पर ईडी ने छापा मारा था। और अब छवि रंजन और उनसे जुड़े 22 ठिकानों पर।
कौन हैं छवि रंजन
छवि रंजन जमशेदपुर के रहने वाले हैं। वे 2011 बैच के आईएएस अधिकारी हैं। यूपीएससी में सलेक्ट होने के बाद उन्हें होम कैडर मिला। वे दिल्ली के स्टीफन कालेज से ग्रेजुएट और पोस्ट ग्रेजुएट किए हैं।