Durg News-कलेक्टर की बड़ी कार्रवाई: दो रीडर सस्पेंड, तीन तहसीलदारों को शोकाज नोटिस जारी.. जानिए क्या है पूरा मामला

कलेक्टर कार्रवाई

Update: 2023-02-15 13:34 GMT

Durg News-दुर्ग। दुर्ग कलेक्टर पुष्पेंद्र कुमार मीणा आज दोपहर औचक निरीक्षण के लिए पहुंच गए। यहां उन्होंने रूटीन के कामकाज की समीक्षा की,तथा तहसील न्यायालय की फाइलें देखी। तहसील आने वाले लोगों से उनका आने का कारण पूछ जल्द से जल्द उसके निराकरण के निर्देश दिये। लापरवाही पाए जाने पर उन्होंने तहसील के दो रीडरों को सस्पेंड करने के साथ ही तीन तहसीलदारों को नोटिस भी जारी कर दिया। साथ ही एसडीएम कार्यालय के रीडर को नोटिस जारी किया है।

कलेक्टर पुष्पेंद्र मीणा जब फाइलों का अवलोकन कर रहे थे तो उनकी नजर इस बात पर भी पड़ी कि कई फाइलों को काफी समय से ऑनलाइन रजिस्टर नहीं किया गया है। जिससे नाराज कलेक्टर ने इसे गंभीर लापरवाही मानते हुए तहसील दफ्तर के रीडर तनसुख देशमुख व सुरेखा तिवारी को निलंबित कर दिया। इसी तरह बहुत पुराने प्रकरणों के काफी समय से लंबित रहने और इसकी तिथि बार बार आगे बढ़ाने के चलते नायब तहसीलदार ढाल सिंह बिसेन, प्रीतम सिंह चौहान व सत्येंद्र शुक्ला को शो कॉज नोटिस जारी किया है। इनके अलावा विभागीय अधिकारी कार्यालय में पदस्थ रीडर मोहम्मद कादिर को भी शोकाट नोटिस जारी किया है।

कलेक्टर के द्वारा निरीक्षण के दौरान स्पष्ट निर्देशित किया गया है कि राजस्व प्रकरणों में किसी किस्म की भी देरी ना हो। साथ ही यदि किसी प्रकरण में पटवारी या आरआई का प्रतिवेदन मांगा जाता है तो उसे जल्द से जल्द समय सीमा के भीतर जमा कराई जाए। प्रतिवेदन जमा करने में कोई विलंब ना हो।

Tags:    

Similar News