DSP पोस्टिंग: 2019 बैच के 9 अफसरों को मिली पहली फील्ड पोस्टिंग, गृह विभाग से आदेश जारी
रायपुर, 13 अप्रैल 2022। राज्य सरकार ने 2019 बैच के 9 डीएसपी को बेसिक कोर्स के बाद पहली फील्ड पोस्टिंग दी है। गृह विभाग ने आदेश जारी किया है। इसके मुताबिक राहुल शर्मा को रायपुर, सौरभ उईके को रायगढ़, नुपुर उपाध्याय को बिलासपुर में पदस्थ किया गया है। इसी तरह गरिमा दादर महासमुंद, प्रशांत देवांगन सरगुजा, मनीष रात्रे जांजगीर चाम्पा, दीपमाला कुर्रे सूरजपुर, आशीष नेताम बस्तर और मनोज कुमार मंडावी को दंतेवाड़ा पदस्थ किया गया है।