एक्शन में कलेक्टर: CM के लौटते ही कलेक्टर की टीम उतरी सड़क पर

Update: 2022-05-06 15:10 GMT

बलरामपुर 06 मई 2022। आज जिला बलरामपुर के रघुनाथ नगर में सीएम भूपेश बघेल द्वारा दौरा कर जन चौपाल के माध्यम से ग्रामीणों से भेंट मुलाकात किया गया तथा मूलभूत सुविधाओं के विस्तार के संबंध में विभिन्न घोषणाएं की गई। जिसमें प्रमुख रुप से मझौली से लेकर तुगवां तक सड़क निर्माण एवं अधूरे पुलिया का निर्माण करने की घोषणा की गई।

मुख्यमंत्री की घोषणा के तत्काल बाद कलेक्टर के नेतृत्व में जिला प्रशासन का दल उक्त ग्राम पंचायतों का निरीक्षण किया तथा लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों द्वारा प्राक्कलन तैयार किया गया। कलेक्टर द्वारा जिला एवं खंड स्तरीय अधिकारियों का संक्षेप समीक्षा बैठक लेकर मुख्यमंत्री द्वारा किए गए घोषणाओं पर तत्काल कार्यवाही किए जाने एवं जिला प्रशासन व विभाग को अवगत कराने के संबंध में निर्देशित किया गया। साथ ही कलेक्टर द्वारा मध्य प्रदेश अंतरराज्यीय तुगवां बॉर्डर का भी निरीक्षण किया गया। इस दौरान वाड्रफनगर के एसडीएम विशाल महाराणा लोक निर्माण विभाग के एसडीओ, सब इंजीनियर, जल संसाधन विभाग के एसडीओ एवं अन्य जिला खंड स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।

Tags:    

Similar News