Chhattisgarh New DGP: डीजीपी के लिए फिर से IPS अफसरों का पेनल भेजा गया UPSC, जीपी सिंह का नाम भी होगा ऐड? जानिये ऐसा क्यों?

Chhattisgarh New DGP: छत्तीसगढ़ के नए डीजीपी सलेक्शन का प्रॉसेज अभी भी जारी है। सरकार ने फिर से तीन आईपीएस अधिकारियों का पेनल यूपीएससी को भेजा है। खबर यह भी है कि यूपीएससी के मापदंड के अनुसार जीपी सिंह का अगर डीई क्लियर हो गई तो पेनल में उनका नाम भी जुड़ सकता है।

Update: 2024-12-29 10:03 GMT

Chhattisgarh New DGP: रायपुर। छत्तीसगढ़ सरकार ने नए डीजीपी सलेक्शन के तीन 5 दिसंबर को तीन आईपीएस अधिकारियों के नाम यूपीएससी को भेजा था। इनमें सीनियरिटी के हिसाब से पवन देव, अरुण गौतम और हिमांशु गुप्ता शामिल हैं।

डीजीपी अशोक जुनेजा के बाद सीनियरिटी में पवनदेव और अरुण देव गौतम हैं और उनके बाद हिमांशु गुप्ता। पवन और अरुण 92 बैच के आईपीएस हैं और हिमांशु 94 बैच का।

राज्य सरकार के तीन वरिष्ठ आईपीएस अधिकारियों के पेनल को यूपीएससी से कुछ क्वेरी के साथ लौटा दिया था। इसमें सबसे महत्वपूर्ण था...डीजीपी अशोक जुनेजा के रिटायरमेंट डेट 5 फरवरी 2025 को कौन-कौन आईपीएस डीजी पुलिस बनने के लिए डिजर्व करते हैं। इसके लिए कंडीशन है...आईपीएस में 30 साल की सेवा और डीजी रैंक में प्रमोशन।

30 साल वाले छह आईपीएस

5 फरवरी 2025 की डेट में 30 साल की सर्विस कंप्लीट करने वाले छत्तीसगढ़ में छह आईपीएस अफसर हैं। पवनदेव, अरुण देव गौतम, जीपी सिंह, हिमांशु गुप्ता, एसआरपी कल्लूरी और प्रदीप गुप्ता। मगर इस समय इनमें से डीजी तीन ही हैं। पवन, अरुण और हिमांशु। सो, राज्य सरकार ने फिर से इन तीनों का पेनल बनाकर यूपीएससी को भेज दिया है।

जीपी भी दावेदार

आईपीएस मे वापिस लौटे 94 बैच के सबसे सीनियर आईपीएस जीपी सिंह भी अब डीजीपी की दौड़ में शामिल हो सकते हैं। सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद ग्रह-नक्षत्र इतनी तेजी से बदला है कि फटाफट उनका काम हो रहा है।

सुप्रीम कोर्ट के फैसले के अगले दिन ही भारत सरकार ने आईपीएस की सर्विस कंटीन्यू कर दी। और दो दिन के भीतर राज्य सरकार ने पोस्टंग का आदेश जारी कर दिया। उसके बाद वे पुलिस मुख्यालय में ज्वाईन भी कर लिए। इससे लगता है कि विभागीय जांच भी किसी भी दिन खतम हो सकती है।

विभागीय जांच खतम होते ही जीपी सिंह का डीजी के पेनल में शामिल होने का रास्ता खुल जाएगा। क्योंकि, ग्रेडेशन लिस्ट में जीपी का नाम तीसरे नंबर पर आ जाएगा। भले ही वे डीजी प्रमोट नहीं हुए हैं मगर यूपीएससी चाहे तो उनका नाम भी पेनल में शामिल कर सकता है। जानकारों का कहना है कि यूपीएससी यह कहते हुए पेनल लौटा सकती है कि 30 साल वाले सभी का नाम भेजे।

डीजीपी को एक्सटेंशन

छत्तीसगढ़ के नए डीजीपी के सलेक्शन के साथ ही वर्तमान डीजीपी अशोक जुनेजा की सेवावृद्धि की अटकलें बड़ी तेज है। हालांकि, ये निराधार भी नहीं है। बस्तर में अगले महीने से नक्सलियों के साथ फोर्स की आमने-सामने की लड़़ाई शुरू होने वाली है। फोर्स नक्सलियों के सबसे सुरक्षित गढ़ अबूझमाड़ को भेदने वाली है। ऐसी लड़ाई के समय सेनापति बदलेगा, इस पर लोगों को संशय लग रहा।

Full View

Tags:    

Similar News