Chhattisgarh IAS News: उम्र 68 का, हौसला जवानों जैसा: छत्तीसगढ़ के रिटायर IAS ने 2 घंटा 35 मिनट में पूरा किया हाफ मेराथन

Chhattisgarh IAS News: छत्तीसगढ़ क़े रिटायर आईएएस ने मुंबई में आयोजित हाफ मैराथन में न केवल हिस्सा लिया बल्कि 2 घंटा 35 मिनट में 21 किलोमीटर की दौड़ कम्पलीट कर लिया.

Update: 2025-01-19 04:01 GMT
Chhattisgarh IAS News: उम्र 68 का, हौसला जवानों जैसा: छत्तीसगढ़ के रिटायर IAS ने 2 घंटा 35 मिनट में पूरा किया हाफ मेराथन
  • whatsapp icon

Chhattisgarh IAS News: रायपुर. छत्तीसगढ़ क़े रिटायर आईएएस दिनेश श्रीवास्तव ने आज मुंबई में आयोजित हाफ मैराथन में हिस्सा लिया. उन्होंने 2 घंटा 35 मिनट में 21 किलोमीटर में दौड़ कम्पलीट कर लिया. इस आयु वर्ग में 2 घंटा 35 मिनट में हाफ मैराथन उन्होंने पूरा किया. छत्तीसगढ़ से इस आयु वाले सम्भवतः वे पहले मैराथन धावक होंगे.

दिनेश श्रीवास्तव मैराथन में हिस्सा लेते रहे हैं. पिछले साल हैदराबाद मैराथन में भी हिस्सा लिया था.

दिनेश श्रीवास्तव 2016 में आईएएस से रिटायर हुए थे. वे राजनांदगाव, जगदलपुर के कलेक्टर समेत कई विभागों के सचिव रह चुके हैं.

Tags:    

Similar News