Chief Justice Ramesh Sinha छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट के नए चीफ जस्टिस रमेश सिन्हा पहुंचे रायपुर, कुछ घंटे बाद लेंगे शपथ

Update: 2023-03-29 08:27 GMT

Full View

रायपुर. छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट के नए चीफ जस्टिस रमेश सिन्हा कुछ देर पहले ही राजधानी पहुंच चुके हैं. राजधानी रायपुर स्थित राज्य अतिथि गृह पहुना में उनका स्वागत किया गया. इस दौरान छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट के कई जस्टिस व छत्तीसगढ़ सरकार के कई अधिकारी मौजूद थे. जस्टिस सिन्हा कुछ घंटे बाद राजभवन के दरबार हॉल में शपथ लेंगे. राज्यपाल बिश्वभूषण हरिचंदन उन्हें शपथ दिलाएंगे. शाम 6.30 बजे शपथ ग्रहण का कार्यक्रम रखा गया है.


इलाहाबाद विश्वविद्यालय से एलएलबी

नए चीफ जस्टिस रमेश कुमार सिन्हा इलाहाबाद हाईकोर्ट के जस्टिस थे. उन्होंने सन 1990 में इलाहाबाद विश्वविद्यालय से एलएलबी की डिग्री ली. इसके बाद 8 सितंबर 1990 को अधिवक्ता के रूप में नामांकन करवा वकालत की शुरुआत की थी. इलाहाबाद हाईकोर्ट में प्रैक्टिस करते हुए उन्हें क्रिमिनल व सिविल मैटर में दक्षता हासिल हुई. इन मामलों में दक्ष अधिवक्ता के रूप में काफी प्रसिद्ध हुए. 21 सालों की वकालत के बाद बार कोटे से 21 नवंबर 2011 को वे इलाहाबाद उच्च न्यायालय में अतिरिक्त न्यायाधीश के रूप में पदस्थ हुए. लगभग 2 साल बाद 6 अगस्त 2013 को उन्होंने स्थायी न्यायाधीश के रूप में इलाहाबाद हाईकोर्ट में काम शुरू किया. वे प्रशासनिक आयोग लखनऊ के सदस्य पद पर भी रहे हैं. उनकी सेवानिवृत्ति की तिथि 4 सितंबर 2026 है.

Chief Justice Ramesh Sinha Biography in hindi

Tags:    

Similar News