CG News: ऑब्जर्वर नियुक्त: 4 सचिव समेत छत्तीसगढ़ के 11 आईएएस और 2 IPS की लगी बिहार चुनाव में ड्यूटी

CG News: बिहार में होने वाले आगामी चुनाव में छत्तीसगढ़ कैडर के दो आईपीएस और 11 आईएएस अधिकारियों को पर्यवेक्षक बनाया गया है। 3 अक्टूबर को दिल्ली में ब्रीफिंग मीटिंग आयोजित बुलाई गई है। अनाधिकृत अनुपस्थिति पर अनुशासनात्मक कार्यवाही की जाएगी।

Update: 2025-09-30 12:08 GMT

CG News: रायपुर। इलेक्शन कमीशन ऑफ़ इंडिया ने बिहार चुनाव के लिए छत्तीसगढ़ के दो आईपीएस और 11 आईएएस अधिकारियों को पर्यवेक्षक नियुक्त किया है। इलेक्शन कमिशन आफ इंडिया के अवर सचिव एमएल मीणा ने छत्तीसगढ़ के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी को पत्र लिखा है। जिन्हें पर्यवेक्षक बनाया गया है उन्हें ब्रीफिंग के लिए मीटिंग में बुलाया गया है।

3 अक्टूबर को सुबह 9 बजे इंडिया इंटरनेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ डेमोक्रेसी एंड इलेक्शन मैनेजमेंट सेंटर (IIIDEM) प्लाट नंबर एक सेक्टर नंबर 13 द्वारका न्यू दिल्ली में ब्रीफिंग मीटिंग रखी गई है। सूची में शामिल सभी अफसरों को मीटिंग में शामिल होने के निर्देश दिए गए है।

अनाधिकृत अनुपस्थिति को गंभीरता से अनुशासनात्मक कार्यवाही किए जाने की भी चेतावनी दी गई है। अधिकारियों को ब्रीफिंग मीटिंग की सूचना 24 घंटे के भीतर उचित स्वीकृति के साथ देनी होगी और एक पुष्टि रिपोर्ट लिखित में आयोग को भेजनी होगी।

इन अफसरों को बनाया गया पर्यवेक्षक:

  • 2007 बैच की आईएएस शम्मी आबिदी, मोहम्मद कसर अब्दुल हक
  • 2008 बैच के आईएएस भीम सिंह,शिखा राजपूत तिवारी,
  • 2010 बैच के आईएएस धर्मेश कुमार साहू, पदुम सिंह एल्मा, सारांश
  • मित्तर,2012 बैच के पुष्पेंद्र कुमार मीणा,तारण प्रकाश सिन्हा,
  • 2013 बैच के आईएएस विनीत नंदनवार और 2014 बैच के आईएएस ऋतुराज रघुवंशी शामिल है।
  • वहीं आईपीएस अफसरों में 2009 बैच के डी रविशंकर और 2010 बैच के गिरिजाशंकर जायसवाल को पर्यवेक्षक बनाया गया है।

देखें लिस्ट






Tags:    

Similar News