CG IPS News: आईपीएस मिसिंग! छत्तीसगढ़ का पुलिस मुख्यालय ने एक युवा आईपीएस को मिस कर दिया...जानिये क्या है मामला...

CG IPS News: छत्तीसगढ़ पुलिस महकमे में गजबे हो रहा है। एक जवान आईपीएस को वेतन मिल रहा सीनियर का मगर पद है जूनियर का। पुलिस मुख्यालय ने प्रमोशन में उन्हें मिस कर दिया या जानबूझकर ये खेल किया गया...एएसीएस होम मनोज पिंगुआ ने क्या कहा...पढ़िये नीचे

Update: 2025-06-12 07:44 GMT

CG IPS News

CG IPS News: रायपुर। सुकमा के एडिशनल एसपी की शहादत के बाद पुलिस मुख्यालय ताबड़तोड़ फैसले ले रहा है। 10 जून को 2025 को एक अहम आदेश निकालते हुए 2021 बैच के सात आईपीएस अधिकारियों को एडिशनल एसपी नक्सल ऑपरेशन बनाते हुए बस्तर के विभिन्न जिलों में भेज दिया। उसके बाद इंस्पेक्टर से डीएसपी प्रमोट हुए 21 अधिकारियों को कल 11 जून को एक महीने के लिएा बस्तर पोस्ट कर दिया।

50 साल वाले

नए पदोन्नत जिन 21 डीएसपी को बस्तर भेजा गया है, उनमें लगभग सभी 50 प्लस वाले हैं। इनमें से अधिकांश डीएसपी कई-कई बार बस्तर की पोस्टिंग कर चुके हैं। कुंजबिहारी नागे की उम्र 62 साल की होने वाली है। अगले महीने जुलाई में उनका रिटायरमेंट है। कुंजबिहारी ही नहीं इनमें से अधिकांश डीएसपी 55 प्लस एज वाले हैं। इन्हें धुर नक्सल प्रभावित इलाकों में भेजा गया है।

वेतन सीनियर का, पद जूनियर का

पुलिस मुख्यालय के प्रस्ताव पर गृह विभाग ने 10 जून को 2021 बैच के आठ आईपीएस को सीएसपी से एडिशनल एसपी बना दिया। मगर 2020 बैच के आईपीएस अधिकारी चिराग जैन छूट गए। चिराग इस समय दुर्ग में सीएसपी हैं। 19 फरवरी 2024 को वे दुर्ग सीएसपी पोस्ट हुए थे। उनके बैच वाले पहले ही एडिशनल एसपी बन चुके हैं। अब तो उनसे एक बैच नीचे 2021 बैच वाले भी प्रमोट हो गए।

पैसा सीनियर का, काम जूनियर का

ऐसा नहीं है कि आईपीएस चिराग जैन का प्रमोशन नहीं हुआ है तो वे वेतन एडिशनल एसपी का ले रहे हैं। मई 2024 में 2020 बैच वालों का एडिशनल एसपी का पे स्केल हुआ तो चिराग जैन का भी वेतन बढ़ गया। मगर पद उनका सीएसपी का है। अलबत्ता, ये क्लियर नहीं हुआ है कि गृह विभाग ने प्रमोशन नहीं किया तो चिराग जैन ने पीएचक्यू में प्रमोशन में मिस होने का अभ्यावेदन दिया या नहीं। हालांकि, पीएचक्यू के शीर्ष अधिकारियों का कहना है कि चिराग ने अगर अपने साथ हुई नाइंसाफी की शिकायत की होती तो निश्चित तौर पर गृह विभाग से बात कर उनका भी प्रमोशन कराकर एएसपी बनाकर बस्तर भेजा गया होता।

एसीएस होम बोले...

आईपीएस के प्रमोशन के लिए पुलिस मुख्यालय से प्रस्ताव आता है। गृह विभाग उसका परीक्षण करता है। फिर गृह मंत्री और मुख्यमंत्री से अनुमोदन लेकर पोस्टिंग आदेश जारी करता है। एनपीजी न्यूज ने इस संबंध में एसीएस होम मनोज पिंगुआ से प्वाइंटेड सवाल किया...आईपीएस चिराग जैन प्रमोशन में कैसे छूट गए? पिंगुआ बोले...आईपीएस का नाम प्रमोशन से कभी छूटता नहीं। ये कैसे हुआ, इसे वे चेक कराएंगे।

छत्तीसगढ़ में नई परिपाटी

आईपीएस चिराग जैन का प्रमोशन नहीं होने का मामला क्या है...यह अभी क्लियर नहीं हुआ है। मगर छत्तीसगढ़ में नई परिपाटी चालू हो गई है कि टीआई डीएसपी नहीं बनना चाहते। उसी तरह एसपी चाहते हैं कि उनका डीआईजी प्रमोशन मत हो। वहीं नए आईपीएस चाहते हैं कि सीएसपी से सीधे एसपी बन जाएं। एडिशनल एसपी उन्हें न बनना पड़े। उसमें भी अगर बस्तर पोस्टिंग हो रही तो फिर क्यों कोई एएसपी बनना चाहेगा। मगर सवाल उठता है कि पीएचक्यू क्या कर रहा है?

Tags:    

Similar News