CG-DJ पर CJ की नोटिस पर एक्शन में चीफ सिकरेट्री, कल कमिश्नर, आईजी, कलेक्टर, एसपी की अहम बैठक

Update: 2023-10-03 15:23 GMT

रायपुर। डीजे पर बिलासपुर हाई कोर्ट के एक्शन के संदर्भ में मुख्य सचिव अमिताभ जैन कल सूबे के शीर्ष प्रशासनिक अधिकारियों की महत्वपूर्ण वीडियोकांफ्रेंस करने जा रहे हैं। बता दें, बिलासपुर के मीडिया में ये खबर छपी थी कि डीजे के धूम-धड़ाके से परेशान बड़ी संख्या में बुजुर्ग अपना घर छोड़ रिश्तेदारों के यहां जाने विवश हो गए। हाई कोर्ट के चीफ जस्टिस रमेश सिनहा ने मीडिया में छपी खबरों को संज्ञान लेकर चीफ सिकरेट्री से 10 अक्टूबर को शपथ पत्र देने कहा था कि साउंड पौल्यूशन को रोकने प्रदेश में क्या किया जा रहा है।

चीफ सिकरेट्री इसके लिए कल 4 अक्टूबर को दोपहर 12.30 बजे एक महत्वपूर्ण वीडियोकांफें्रसिंग करने जा रहे हैं। इनमें डीजीपी, प्रमुख सचिव गृह, के साथ ही सभी संभागीय आयुक्त, पुलिस रेजों के आईजी, कलेक्टर्स, एसपी के शमिल होंगे। चीफ जस्टिस के रुख को देखते समझा जाता है राज्य सरकार साउंड पौल्यूशन और डीजे को लेकर कोई बड़ा कदम उठा सकती है। हालांकि, इससे पहले भी हाई कोर्ट के निर्देश पर सरकार ने कलेक्टर, एसपी को कार्रवाई करने पत्र लिखा था और कलेक्टर, एसपी भी मातहतों को निर्देश देकर पल्ला झाड़ लिया। आज तक प्रदेश में इस पर कोई कार्रवाई नहीं हुई।

रायपुर के पर्यावरणविद नीतिन सिंघवी ने 2016 में डीजे को लेकर याचिका लगाई थी। सिंघवी की याचिका पर हाई कोर्ट ने कड़े आदेश पारित किए मगर कार्रवाई कागजों से बाहर नहीं आ पाई। बात सिर्फ बिलासपुर की नहीं, पूरे प्रदेश की हालत खराब है। डीजी के कानफोडू धूम-धड़ाके से लोगों के सुनने की क्षमता कमजोर होती जा रही है। ईएनटी स्पेशलिस्ट एवं समाज सेवी डॉ0 राकेश गुप्ता ने एनपीजी न्यूज को बताया कि डीजी की वजह से लोगों की सुनने की शक्ति कम होती जा रही है। उनके पास ऐसे मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है।

Tags:    

Similar News