CG Collector News: कलेक्टर को फटकारः ग्रामीणों की शिकायत पर CM विष्णुदेव हुए नाराज, बोले...एक ब्लॉक के बराबर आपका जिला... क्या करते हैं आप लोग...
CG Collector News: छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय आज समाधान शिविर में ग्रामीणों की शिकायत सुन कलेक्टर पर नाराज हो गए। वीडियो में साफ सुना जा रहा...उन्होंने बेहद तल्खी से पहले कहा तीन थाने का जिला है, इतना छोटा जिला फिर भी आपलोगों का ये हाल। फिर बाद में उन्होंने दोहराया एक ब्लॉक का जिला है, बावजूद आप निर्माण कार्यों की गुणवता नहीं देख पा रहे। उन्होंने कठोरता के साथ कहा...जांच के लिए कमेटी मत बनाइये, खुद जाकर निरीक्षण कीजिए। नीचे सुनिये वीडियो...
CG Collector News: जीपीएम। सुशासन तिहार के तीसरे चरण में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय आज गौरेला-पेंड्रा-मरवाही जिले के दौरे पर थे। समाधान शिविर में वे आज जीपीएम कलेक्टर लीना मंडावी पर बिगड़ गए। शांत और संयत माने जाने वाले मुख्यमंत्री ग्रामीणों की शिकायत पर अचानक कठोर हो गए। कलेक्टर को उन्होने यहां तक कह दिया कि तीन थाने का जिला होने के बाद भी आपलोग निर्माण कार्यों की गुणवता नहीं देख पा रहे।
मुख्यमंत्री विष्णु देव साय सुशासन तिहार के तहत आज जीपीएम जिले चुकतीपानी में उतरे। महुंआ के पेड़ के नीचे चौपाल लगाकर ग्रामीणों से सरकारी योजनाओं की क्रियान्वयन का फीड बैक लिया। ग्रामीणों ने जब प्रधानमंत्री जनमन योजना के तहत बनने वाले सड़क की गुणवत्ता खराब होने की शिकायत की। तो मुख्यमंत्री ने इस पर जीपीएम के कलेक्टर लीना मण्डावी पर नाराजगी व्यक्त की। मुख्यमंत्री ने कलेक्टर से कठोर शब्दों में कहा कि वे स्वयं जाकर सड़क का निरीक्षण करें और सुनिश्चित करें कि सड़क की गुणवत्ता ठीक हो। गुणवत्ता में किसी प्रकार समझौता नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा कि जांच के लिए कमेटी मत बनाईए। स्वयं जाकर गुणवत्ता देखें। तीन ब्लॉक को छोटा सा जिला है जीपीएम। फील्ड में स्वयं जाकर काम देखें। मुख्यमंत्री ने जिस अंदाज से नाराजगी व्यक्त की उससे सभी को समझ आ गया है कि मुख्यमंत्री फील्ड पर गुणवत्तायुक्त काम चाहते हैं।