Bihar IAS Transfer News: बड़े पैमाने पर IAS अधिकारियों का तबादला, कई सीनियर अफसरों को नई जिम्मेदारियां, आईएएस मिहिर कुमार बने विकास आयुक्त
Bihar IAS Transfer News: बिहार में नई सरकार बनने के बाद बड़े पैमाने पर भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारियों का तबादला किया गया है. बिहार सरकार ने रविवार को सात आईएएस अधिकारियों का ट्रांसफर (Bihar IAS Transfer) कर दिया है.
Bihar IAS Transfer
Bihar IAS Transfer News: पटना: बिहार में नई सरकार बनने के बाद बड़े पैमाने पर भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारियों का तबादला किया गया है. बिहार सरकार ने रविवार को सात आईएएस अधिकारियों का ट्रांसफर (Bihar IAS Transfer) कर दिया है.
बिहार में सात आईएएस का तबादला- Bihar IAS Transfer News
भारतीय प्रशासनिक सेवा (IAS) अधिकारियों के तबादले और नियुक्तियों को लेकर सामान्य प्रशासन विभाग ने अधिसूचना (Bihar IAS Transfer List) जारी की है. जारी अधिसूचना के अनुसार, कई सीनयर अफसरों का तबादला हुआ है. आईएएस कुंदन कुमार (IAS Kundan Kumar) , आईएएस दीपक कुमार सिंह (IAS Deepak Kumar Singh) और आईएएस मिहिर कुमार सिंह (IAS Mihir Kumar Singh) जैसे प्रमुख अधिकारियों के विभागों में महत्वपूर्ण बदलाव हुए हैं.
बिहार भवन नई दिल्ली के स्थानिक आयुक्त आईएएस कुंदन कुमार (IAS Kundan Kumar) को उद्योग विभाग का सचिव बनाया गया है. लघु जल संसाधन विभाग के सचिव आईएएस बी कार्तिकेय धनजी (IAS B Karthikeya Dhanji) जो धारित सचिव उद्योग विभाग की जिम्मेदारी संभाल रहे थे. उसने अब यह जिम्मेदारी वापस ले ली गयी है.
आईएएस संजय कुमार सिंह (IAS Sanjay Kumar Singh) जो वाणिज्य कर विभाग के सचिव के पद पर तैनात हैं. उन्हें वर्तमान जिम्मेदारी के साथ ही गृह विभाग में विशेष कार्य पदाधिकारी का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है. संजय कुमार सिंह पहले से स्वास्थ्य विभाग के सचिव का अतिरिक्त प्रभार संभाल रहे हैं. उनके पास वाणिज्य कर आयुक्त, अपर आयुक्त वस्तु एवं सेवा कर जीएसटी, सामान्य प्रशासन विभाग के जांच आयुक्त की जिम्मेदारी है. इसी तरह तिरहुत के प्रमंडलीय आयुक्त आईएएस राज कुमार (IAS Raj Kumar) को परिवहन विभाग में अपर सचिव नियुक्त किया गया है.
बिहार में आईएएस तबादला सूची- Bihar IAS Transfer List