CG में पहला ज़िला बेमेतरा जहां कलेक्टर ने बनाई सोशल मीडिया निगरानी टीम:.. एडिशनल कलेक्टर समेत पाँच अधिकारियों की टीम गठित.. CM बघेल ने दिए थे सोशल मीडिया पर नज़र रखने के निर्देश

Update: 2021-11-02 15:15 GMT
CG में पहला ज़िला बेमेतरा जहां कलेक्टर ने बनाई सोशल मीडिया निगरानी टीम:.. एडिशनल कलेक्टर समेत पाँच अधिकारियों की टीम गठित.. CM बघेल ने दिए थे सोशल मीडिया पर नज़र रखने के निर्देश
  • whatsapp icon

रायपुर,2 नवंबर 2021। राज्य का बेमेतरा ज़िला वह पहला ज़िला हो गया है जहां कलेक्टर ने सोशल मीडिया निगरानी टीम तैयार कर दी है। बीते दिनों कलेक्टर एसपी कॉंफ़्रेंस में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने यह निर्देश दिए थे कि, कलेक्टर एसपी सोशल मीडिया पर कड़ी निगरानी रखें।

इसी आदेश के परिपालन में बेमेतरा में सोशल मीडिया मॉनिटरिंग टीम बनाई गई है। इस टीम के छ सदस्य हैं, जिनमें एडिशनल कलेक्टर, एडिशनल एसपी,दो एसडीएम, ज़िला सूचना विज्ञान अधिकारी और चिप्स के ई प्रबंधक शामिल हैं।

यह टीम विभिन्न प्रकार के संचार माध्यम सोशल मीडिया जिसमें फेसबुक व्हाट्सएप ट्वीटर और अन्य माध्यमों के निगरानी का काम करेगी।यह टीम नियमित रुप से बैठक कर कलेक्टर को बैठक का प्रतिवेदन भी सौंपा करेगी।

Similar News