Balodabazar: नए कलेक्‍टर ने संभाली कमान: बड़ी चुनौती के बीच बलौदाबाजार में कलेक्‍टर दीपक सोनी ने संभाला पदभार

Balodabazar:

Update: 2024-06-12 12:31 GMT

Balodabazar: बलौदाबाजार। जिले के नये कलेक्टर दीपक सोनी ने आज पदभार संभाल लिया है। उन्होंने शाम 3 बजे संयुक्त जिला कार्यालय के कलेक्टर कक्ष में में अपना चार्ज लिया। जिला में 11 वे कलेक्टर के रूप में नियुक्त हुए। इसके पूर्व वह सूरजपूर, दंतेवाड़ा एवं कोंडागांव के कलेक्टर रह चुके है। इसके साथ ही रायपुर जिला पंचायत सीईओ का कामकाज भी सभांल चुके है। वे वर्तमान में रजिस्ट्रार, सहकारी संस्थाएं तथा अतिरिक्त प्रभार आयुक्त,मनरेगा के रूप में कामकाज संभाल चुके है। सोनी 2011 बैच के आईएएस हैं। उनके पदभार ग्रहण करने के मौके पर जिला पंचायत सीईओ दिव्या अग्रवाल, अपर कलेक्टर दिप्ती गोते संयुक्त कलेक्टर मिथलेश डोण्डे, डिप्टी कलेक्टर बी आर ध्रुव, कोषालय अधिकारी घिदौडे,सहित समस्त विभागों के जिला अधिकारी गण उपस्थित थे। बता दें कि बलौदाबाजार में सोमवार को बड़ी घटना हो गई थी। हिंसक भीड़ ने वहां कलेक्‍टोरेट परिसर में आग लगा दिया था। इस घटना के बाद सरकार ने वहां के कलेक्‍टर और एसपी का तबादला कर दिया था।

जानिए...कौन हैं बलौदाबाजार के नए कलेक्‍टर आईएएस दीपक सोनी

दीपक सोनी छत्तीसगढ़ कैडर के 2011 बैच के आईएएस है। वे मूलतः छत्तीसगढ़ राज्य के ही रहने वाले है। ग्रेजुएशन के बाद वे आईएएस बने है। कई महत्वपूर्ण पोस्टिंग में रहे है। दीपक सोनी छत्तीसगढ़ कैडर के 2011 बैच के आईएएस है। वे छत्तीसगढ़ के ही रहने वाले है। उनका जन्म 1 जनवरी 1985 को हुआ था। उन्होंने कॉमर्स से बीकॉम कर ग्रेजुएशन की डिग्री ली है। यूपीएससी में 120 वीं रैंक लाकर वे आईएएस बने है।

प्रोफेशनल कैरियर:

दीपक सोनी ने 29 अगस्त 2011 को आईएएस की सर्विस ज्वाइन की है। वे रायपुर जिले के जिला पंचायत सीईओ रहे हैं। इस दौरान रायपुर कलेक्टर ओपी चौधरी के इस्तीफा देने के बाद रायपुर के प्रभारी कलेक्टर रहे है। पहली बार दीपक सोनी को कलेक्ट्री सूरजपुर जिले की मिली। सूरजपुर के बाद में दंतेवाड़ा के कलेक्टर रहे। फिर कोंडागांव के कलेक्टर बने। नियंत्रक खाद्य एवं औषधि प्रशासन विभाग रहें। वर्तमान में मनरेगा आयुक्त और पंजीयक सहकारी संस्थाएं है।


Full View


Tags:    

Similar News