Shakti Teacher Susspension News: सामाजिक आर्थिक सर्वेक्षण का कार्य शुरू नहीं करने वाले शिक्षक को किया गया निलंबित...
Shakti Teacher Susspension News। सामाजिक आर्थिक सर्वेक्षण का कार्य प्रारंभ नहीं करने वाले व कार्यस्थल से अनुपस्थित रहने वाले सहायक शिक्षक को निलंबित कर दिया गया है। जिला शिक्षा अधिकारी ने इस आशय के आदेश जारी किए है। सामाजिक आर्थिक सर्वेक्षण कार्य में जैजैपुर विकासखंड के शासकीय प्राथमिक शाला किकिरदा में पदस्थ सहायक शिक्षक एलबी रामलाल श्रीवास कि ड्यूटी 11 अप्रैल 2023 से प्रगणक के रूप में लगाई गई थी। पर उन्होंने अब तक सर्वे का कार्य प्रारंभ नहीं किया है। साथ ही वे सर्वे के कार्य के लिए कार्यस्थल पर भी उपस्थित नहीं हो रहे हैं। जिसके चलते जिला शिक्षा अधिकारी सक्ती द्वारा उन्हें तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया।
इस संबंध में सक्ती के जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार सहायक शिक्षक रामलाल श्रीवास की ड्यूटी 11 अप्रैल 2023 से सामाजिक आर्थिक सर्वेक्षण कार्य में प्रगणक के रूप में लगाई गई थी। पर आज दिनांक तक उन्होंने कार्य प्रारंभ नहीं किया है। इस तरह से उन्होंने उच्च कार्यालय के आदेशों की अवहेलना की। जिसके चलते उन्हें सिविल सेवा वर्गीकरण नियंत्रण तथा अपील नियम 1966 के नियम (9) के निहित प्रावधानों के तहत तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया है। निलंबन अवधि में राम लाल श्रीवास का मुख्यालय विकास खंड शिक्षा अधिकारी जैजैपुर निर्धारित किया गया है। निलंबन अवधि में उन्हें नियमाअनुसार जीवन निर्वाह भत्ता की पात्रता होगी।