GST News: व्यापारी की गुंडागर्दी का आडियोः GST की महिला इंस्पेक्टर को धमकाया...विष्णुदेव से मेरे बारे में पूछ लेना, ओपी चौधरी को बुलाउ क्या, ट्रेप करा दूंगा

GST News: रायपुर में जीएसटी की महिला इंस्पेक्टर से टेलीफोन पर धमकाते एक व्यापारी का ऑडियो वायरल हुआ है। इसमें व्यापारी महिला इंस्पेक्टर को यह कहकर धमका रहा है कि हमलोग सरकार बनाने वाले लोग हैं, अभी विष्णुदेव साय को फोन लगाता हूं, ओपी चौधरी को बुलाता हूं।

Update: 2024-12-05 07:33 GMT

GST News: रायपुर। फर्म का पता जानने के लिए व्‍यापारी को कॉल करना जीएसटी की महिला इंस्‍पेक्‍टर को भारी पड़ गया। फर्म का पता बताने में आनकानी कर रहे व्‍यापारी से महिला इंस्‍पेक्‍टर ने फोन पर ही पूछ लिया कि आपका फर्म चालू है या नहीं... सुनिये इसके बाद व्‍यापारी कैसे गुस्‍से में आ गया और महिला इस्‍पेक्‍टर को थमकाने लगा...


Full View


Tags:    

Similar News