ब्रेकिंग : कोरोना पर CM भूपेश बघेल की बड़ी बैठक 1घंटे से जारी…. सभी मंत्री व अफसर हैं मौजूद…..इन मुद्दों पर चल रही है बैठक में चर्चा

Update: 2021-03-28 08:10 GMT

रायपुर 28 फरवरी 2021। कोरोना पर छत्तीसगढ़ सरकार की बड़ी बैठक जारी है। मुख्यमंत्री निवास में चल रही इस बैठक में कई विकल्पों पर विचार किया जा रहा है। शाम 6 बजे से शुरू हुई बैठक को करीब एक घंटे से ज्यादा का वक्त हो चुका है। जानकारी के मुताबिक मुख्यमंत्री जिलेवार कोरोना की समीक्षा के साथ-साथ अस्पतालों में बेडों की व्यवस्था और आपात स्थिति में वैकल्पिक व्यवस्थाओं को लेकर चर्चा कर रहे हैं।

दरअसल स्वास्थ्य विभाग की तरफ से ये खबरें लगातार दी जा रही है कि वेटिंलेटर बेड फुल हो चुके हैं, वहीं आईसीयू के बेड भी लगभग भर चुके हैं, ऐसे में अस्पतालों में बेड की संख्या बढ़ाने, कोविड सेंटर को फिर से शुरू करने और कोरोना टेस्टिंग कैपिसिटी को बढ़ाने को लेकर चर्चा हो रही है।

सूत्रों के मुताबिक प्रशासनिक स्तर पर भी राज्य सरकार कड़े फैसले लेने जा रही है। सरकार लॉकडाउन के बजाय आशिक तौर पर नाईट कर्फ्यू लगाकर कोरोना को कंट्रोल करने की तैयारी में हैं, हालांकि ये निर्णय भी कुछ चुनिंदा जिलों में ही लिये जायेंगे, वहीं कंटेनमेंट जोन की संख्या बढ़ाने और कंटेनमेंट एरिया को लॉकडाउन का कड़ाई से पालन करने के निर्देश भी अब से कुछ देर बाद जारी हो सकता है। वहीं

Tags:    

Similar News