ब्रेकिंग : SDM को घूस लेते ACB ने रंगे हाथों पकड़ा…. मामले को रफा दफा करने हजारों की ले रहा था रिश्वत

Update: 2021-02-05 02:56 GMT

बाड़मेर 5 फरवरी 2021। दो SDM और एक IPS की घूस मामले में गिरफ्तारी का मामला अभी खत्म भी नहीं हुआ था कि एक और SDM को रिश्वत लेते ACB ने दबोचा है। ACB ने सीमांत बाड़मेर जिले के गुड़ामालानी उपखण्ड मजिस्ट्रेट (एसडीएम) सुनील कुमार को आज दस हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया।

जोधपुर टीम ने सुनील कुमार को परिवादी से एक मामले में दस हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए पकड़ा। ब्यूरो के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक दुर्ग सिंह राजपुरोहित ने बताया कि एसडीएम ने परिवादी पपुराम वकील से एक मामले में स्टे लगाने की एवज में दस हजार रुपए की रिश्वत मांगी थी।

चार हजार रुपए लेकर एसडीएम ने चालक को दिए

एसीपी जोधपुर की विशेष विंग के एएसपी डॉ दुर्गसिंह राजपुरोहित ने बताया कि एसडीएम सुनील कुमार ने अपने कार्यालय में अधिवक्ता पप्पुराम से दस हजार रुपए रिश्वत ली और फिर चालक दुर्गाराम को दे दिए। चालक ने सरकारी कार में स्टेयरिंग के आगे डैश बोर्ड में रुपए रख दिए। जांच में एसडीएम की टेबल पर कांच के ऊपर रखे प्लास्टिक पैड और कार में डैश बोर्ड को धोने पर गुलाबी पाया गया।

Tags:    

Similar News