VIDEO-चिंतन शिविर में थिरकती भाजपा : मैं पान वाला बाबू की धुन और मांदर की ताल पर देर तक थिरकते नुमाया हुए कद्दावर

Update: 2021-09-01 13:14 GMT

जगदलपुर,1 सितंबर 2021। सत्ता में वापसी का रोड मैप बनाने जगदलपुर में भाजपा की चिंतन बैठक के दूसरे दिन मशहूर छत्तीसगढ़ी गीत *मैं पान वाला बाबू* की धुन और मांदर की ताल पर थिरकते छत्तीसगढ़ भाजपा के दिग्गज नेताओं का वीडियो मुस्कुराहट ला दे रहा है। हालाँकि सियासत में यह सवाल भी आ गया है कि, सत्ता पर सवार कांग्रेस में आंतरिक घमासान “तू डाल डाल तो मैं पात पात” के साथ जारी है, पर यह आंतरिक मसला है इससे सरकार और उसके क्रियान्वयन को कोई ख़तरा फ़िलहाल नहीं है। लेकिन कांग्रेस के झगड़े से भाजपा मिशन 2023 को लेकर उत्साहित जरूर है। सियासी विवाद पर भाजपा के मन मे लड्डू फूट रहे है, NPG ने आज शाम खबर लगाई थी, और कुछ घंटे बाद इस पर मुहर लग गई।

Full View

बहरहाल थिरकन धुन और ताल का आनंद यदि सटीक मिले तो कहना ही क्या.. फिर थिरकते वे नज़र आ जाएँ जिनके ईशारे पर पंद्रह बरस सूबे का तंत्र थिरक जाए तो मज़ा तो बढ़ेगा ही। बीजेपी के मन में लड्डूः कांग्रेस के सियासी झगड़े से भाजपा में मिशन-2023 को लेकर फूटने लगे लड्डू, चिंतन शिविर में भी कांग्रेस के ढाई साल पर चर्चा, बीजेपी नेता मानते हैं कांग्रेस को सीधी लड़ाई में पटखनी देना मुश्किल…
मांदर को गले में लटका थाप देते नंद कुमार साय और लय ताल का पूरा ध्यान रखते हुए मस्ती में झूमते राम विचार नेताम की जोड़ी ध्यान खींचती है। संगठन मंत्री पवन साय और प्रदेश अध्यक्ष विष्णु देव साय को दोनों हाथ से थामे बृजमोहन अग्रवाल का अंदाज़ कुछ संकेत यदि देता दिखता हो तो डॉ रमन सिंह और नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक को तालियों से साथ देते देखना भी एक पाठ्यक्रम का हिस्सा ही है।
सवाल यह भी है कि आख़िर वह कौन है जिन्हें इस लय ताल धुन की महफ़िल का वह किरदार माना जाए जिसने रंग जमाया ?

 

Tags:    

Similar News