कल होगी भाजपा विधायक दल की बैठक.. NPG से बोले डॉ रमन सिंह- “ धान अहम मसला है.. सरकार की लाठी से किसानों के रक्त रंजित चेहरे .. और वादा खिलाफी पर सरकार से जवाब लेकर रहेंगे..”

Update: 2020-02-23 15:03 GMT

रायपुर,23 फ़रवरी 2020। विधानसभा सत्र की कल औपचारिक शुरुआत है। भाजपा विधायक दल की बैठक कल होगी,जिसमें सरकार को घेरने की रणनीति पर अंतिम रुपरेखा तय होगी। यह बैठक कल विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक के कक्ष अथवा देर शाम पार्टी कार्यालय या फिर मौलश्री स्थित डॉ रमन सिंह के आवास पर हो सकती है।
पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह ने NPG से कहा

“मुद्दों की कोई कमी नहीं है, रणनीति पर कल चर्चा होगी.. सरकार झूठे वायदे कर के जनता से छल कर रही है.. धान का मुद्दा तो है ही.. सरकार की बेवजह बरसी लाठियों से किसान रक्त से नहा गया है.. वादा खिलाफी, बेलगाम तंत्र सब पर सरकार से जवाब लेंगे”

संकेत हैं कि बजट सत्र में भाजपा राज्य के आर्थिक ढाँचे को लेकर सरकार की नीति को गंभीर तरीक़े से प्रश्नांकित करेगी, वहीं कई स्थगन और ध्यानाकर्षण की मौजूदगी अपनी जगह पर है ही। सूत्र बताते हैं कि बजट सत्र हंगामाखेज रहेगा।

Similar News