बीजेपी चिंतन शिविर : शाम 5 बजे से शुरू हुई चिंतन शिविर की बंद कमरे की बैठक देर रात तक चलेगी…..चुनावी चिंतन से लेकर सांगठनिक मजबूती तक पर होगी चर्चा

Update: 2021-08-31 10:47 GMT

जगदलपुर 31 अगस्त 2021। भाजपा की चिंतन शिविर की बस्तर में शुरुआत हो गयी है। राष्ट्रीय सचिव शिव प्रकाश, संगठन महामंत्री बीएल संतोष, प्रभारी डी पुरंदेश्वरी, सह प्रभारी नितिन नवीन इस बैठक में शिरकत करने पहुंचे थे। वहीं पूर्व सीएम रमन सिंह, प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदेव साय, नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक, बृजमोहन अग्रवाल, रेणुका सिंह, केदार कश्यप सहित भाजपा के करीब 58 नेता इस बैठक में शामिल रहे। हालांकि बैठक गौरीशंकर अग्रवाल, राजेश मूणत जैसे नेता शिरकत नहीं कर पाये।

शाम 5 बजे बीजेपी की क्लोज डोर मीटिंग शुरू हुई। बैठक में चुनावी तैयारियों के मद्देनजर कार्ययोजना तैयार करने और संगठन की मजबूती की दिशा के साथ-साथ अलग-अलग विषयों पर चर्चा की जा रही है। बैठक के विषय में भाजपा नेताओं का कहना है कि आगामी 3 महीने, 6 महीने और ढ़ाई साल की कार्ययोजना को लेकर तीन दिवसीय बैठक में चर्चा होगी।

 

 

Tags:    

Similar News