जलेबी बाबा उर्फ अमरवीर उर्फ बिल्लूराम का जीवन परिचय (जीवनी) : Jalebi Baba alias Amarveer alias Billuram Biography in Hindi

Biography of Jalebi Baba alias Amarveer alias Billuram: Jalebi Baba alias Amarveer alias Billuram Biography in Hindi

Update: 2024-05-09 12:38 GMT

Jalebi Baba alias Amarveer alias Billuram Biography in Hindi, Age, Wiki, Wife, Family, Election, Date of Birth, Wife, Family, Height, Career, Net Worth, Daughter, Children, Politics, Party, Quotes:

Jalebi Baba alias Amarveer alias Billuram Biography in Hindi। अमरवीर उर्फ बिल्लूराम आज से 23 साल पहले पत्नी की मौत के बाद बच्चों को लेकर पंजाब के मनसा शहर से टोहाना आया था। कई सालों तक एक साधारण इंसान की तरह यहां पर जलेबी स्टॉल लगाकर बेचा करता था। इस दौरान उसकी मुलाकात एक तांत्रिक से हुई। तांत्रिक से ही उसने तंत्र मंत्र की शिक्षा ली। इसके बाद टोहाना में ही एक मंदिर के पास बने घर मे रहने लगा। इस दौरान उसके तंत्र मंत्र के जाल में फंस कर कई महिलाएं उसकी आज्ञा का पालन करने वाली बन गई। इस बीच 2018 मे एक महिला ने आरोपी पर रेप का मुकदमा दर्ज कराया था, लेकिन बाद में उसे इस मामले में जमानत मिल गई थी।

इसके बाद कोई दूसरी महिला बाबा के खिलाफ शिकायत करने की हिम्मत नहीं कर सकी और जलेबी बाब ने अपना धंधा जारी रखा। बाबा की बनाई हुए एक सीडी ने ही उसकी पोल पट्टी खोल दी और उसके खिलाफ ऐसे पुख्ता सबूत मिले जिनकी अनदेखी कर पाना नामुमकिन हो गया। पुलिस ने नये सिरे से जांच कर उस पीड़ित महिला को शिकायकर्ता बनाया और 9 महीने पहले ही रिपोर्ट दायर की। उस महिला ने एक बार फिर से थाने आकर बाबा की पहचान कर ली है और गवाही दर्ज कराई।

जांच के दौरान यह बात सामने आई थी कि जो महिलाएं अपनी समस्याओं को हल करने के लिए तांत्रिक (तांत्रिक) के रूप में मशहूर अमर पुरी के पास जाती थी। इसी दौरान बाबा महिलाओं को किसी न किसी रूप में ड्रग्स देता था। उसके बाद जलेबी बाबा उनका यौन शोषण करता था और वीडियो बनाता था। फिर वीडियो वायरल करने की धमकी देकर वह इन महिलाओं को पैसों के लिए ब्लैकमेल करता था।

पीड़ितों की शिकायत पर नाबालिग लड़कियों के साथ-साथ महिलाओं का यौन शोषण करने, उनकी अश्लील फिल्म बनाने और उन्हें ब्लैकमेल करने के मामले में अदालत ने जलेबी बाबा को 14 साल की कैद बामुशक्कत और 35 हजार रुपये जुर्माने की सजा सुनाई थी। तब से बाबा जेल में ही थे। बताया जा रहा है कि 7 मई मंगलवार को हार्ट अटैक से उसकी मौत हो गई।

Tags:    

Similar News