Tejashwi Yadav: लालू यादव के बाद आज तेजस्वी यादव की बारी , ED लैंड फॉर जॉब मामले में करेगी पूछताछ
Tejashwi Yadav: प्रवर्तन निदेशालय ED आज लालू यादव के बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव से पूछताछ करने वाली है.
Tejashwi Yadav: प्रवर्तन निदेशालय ED आज लालू यादव के बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव से पूछताछ करने वाली है. आज तेजस्वी यादव ED के सामने पेश होंगे। जमीन के बदले नौकरी मामले यह पूछताछ होनी है. सुबह 10 बजे तेजस्वी यादव पटना ED दफ्तर पहुंच सकते हैं.
जानकारी के मुताबिक़ ED ने तेजस्वी यादव को 5 जनवरी को पूछताछ के लिए दिल्ली बुलाया था लेकिन तेजस्वी अपनी व्यस्तता का हवाला देते हुए नहीं गए. जिसके बाद आज ,30 जनवरी को ED के सामने हाजिर होंगे वहीँ इससे पहले भी इस मामले में ED तेजस्वी यादव से 11 अप्रैल 2023 को पूछताछ कर चुकी है.
क्या है मामला
आपको बता दें यह घोटाला 2004 से 2009 के बीच किया गया था. लालू प्रसाद यादव उस वक्त रेल मंत्री थे. इस दौरान नौकरी के बदले जमीन लेने में बड़ा घोटाला हुआ था. कई लोगों को रेलवे ग्रुप-डी के पदों पर नौकरियां दी गई थीं. जिसके बदले कम दाम पर महंगी जमीन ली गई थी. इस मामले में 17 लोगों पर आरोप लगाया गया था. ED इसी छानबीन कर रही है.