Teacher News: शिक्षकों के लिए खुशखबरी, प्रशिक्षण के लिए अब नहीं जाना होगा दूर, शिक्षा विभाग ने किया ऐलान

Teacher News: शिक्षकों लिए खुशखबरी है. खासकर महिला शिक्षकों के लिए. दरअसल, महिला शिक्षकों को जनवरी 2025 से उन्हें अपने ही जिले में प्रशिक्षण मिलेगा.

Update: 2024-12-02 11:03 GMT

Teacher News: बिहार के शिक्षकों लिए खुशखबरी है. खासकर महिला शिक्षकों के लिए. दरअसल, महिला शिक्षकों को जनवरी 2025 से उन्हें अपने ही जिले में प्रशिक्षण मिलेगा. उन्हें राज्य मुख्यालय या दूसरे जिलों में जाने की जरूरत नही होगी. 

दरअसल, शिक्षकों को प्रशिक्षण के लिए दूसरे जिलों या राज्य मुख्यालय जाना पड़ता था. जिससे महिला शिक्षकों को काफी परेशानी होती थी. इसे देखते हुए राज्य शिक्षा विभाग ने नई योजना बनाई है. नई योजना के तहत सभी शिक्षकों को उनके पदस्थापना वाले जिले में ही प्रशिक्षण दिया जाएगा. जिससे महिला शिक्षकों को प्रशिक्षण लेने में आसानी होगी. महिला शिक्षकों को दूर नहीं जाना पड़ेगा.  नई व्यवस्था को लेकर शिक्षा विभाग ने तैयारी शुरू कर ली है. यह व्यवस्था जनवरी 2025 से लागू हो जायेगी. 

वहीं, शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव डॉ.एस. सिद्धार्थ ने जिलों में ही शिक्षकों को प्रशिक्षण देने की व्यवस्था करने का निर्देश सभी जिलों को दिया है. अपर मुख्य सचिव ने शिक्षकों के प्रशिक्षण की व्यवस्था के निर्देश दिए हैं. नए शैक्षणिक सत्र में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा पर जोर दिया जाएगा. 

इसके अलावा जिन स्कूलों का प्रदर्शन लर्निंग आउटकम में कमजोर होगा वहां के शिक्षकों को जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (DIET) में विशेष प्रशिक्षण दिया जाएगा.  प्रशिक्षण के दौरान शिक्षकों की उपस्थिति बायोमेट्रिक माध्यम से दर्ज की जायेगी. साथ ही प्रत्येक जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थानों (डायट) में विद्या समीक्षा केंद्र के नाम से एक मॉनिटरिंग सेंटर भी स्थापित होगा जिसका उद्देश्य शिक्षकों के प्रदर्शन पर नजर रखना है. 

Tags:    

Similar News