Teacher News: अब नहीं चलेगी शिक्षकों की मनमानी, दिन में 3 बार लगेगी हाजिरी, शिक्षा विभाग का नया फरमान जारी

Teacher News: शिक्षा विभाग ने एक बार फिर कड़ा रुख लिया है. शिक्षा विभाग ने कक्षा में अनुपस्थित रहने वाले शिक्षकों पर लगाम लगाने की तैयारी कर ली है. अब विभाग ने दिन में तीन बार शिक्षकों की हाजिरी लेने का फैसला किया है.

Update: 2024-11-27 07:04 GMT
CG Teacher News

CG Teacher News

  • whatsapp icon

Teacher News: बिहार शिक्षा विभाग सरकारी स्कूलों में शैक्षणिक गुणवत्ता में सुधार के लिए लगातार प्रयास कर रहा है. इसी कड़ी में शिक्षा विभाग ने एक बार फिर कड़ा रुख लिया है. शिक्षा विभाग ने कक्षा में अनुपस्थित रहने वाले शिक्षकों पर लगाम लगाने की तैयारी कर ली है. अब विभाग ने दिन में तीन बार शिक्षकों की हाजिरी लेने का फैसला किया है. 

जानकारी के मुताबिक़, सोमवार को विभागीय अधिकारियों की समीक्षा बैठक में शिक्षकों की दिन में तीन बार हाजिरी लेने का फैसला लिया गया है. जिसे एक दिसंबर से लागू किया जा सकता है. शिक्षकों की उपस्थिति सुनिश्चित करने के लिए दिन में तीन बार शिक्षकों की हाजिरी ली जायेगी. शिक्षकों और छात्रों की ऑनलाइन हाजिरी की लिए बिहार सरकार द्वारा लॉन्च एप्प "ई शिक्षा कोष " पर शिक्षकों की हाजिरी दर्ज होगी. इसी के आधार पर उनकी सैलरी जारी की जाएगी.  

बता दें, शिक्षा विभाग को लगातार शिकायत मिल रही थी कि शिक्षक स्कूल समय में अनुपस्थित रहते हैं. कई शिक्षक उपस्थित दर्ज करवा कर गायब हो जाते हैं . कई जगहों से शिकायत मिलने के बाद शिक्षकों पर लगाम लगाने के बाद सरकार ने यह फैसला लिया है. वर्तमान में दो बार शिक्षकों की हाजिरी हो रही है. लेकिन दिसंबर से तीन बार शिक्षकों की हाजिरी होगी. 

मंगलवार को विधानसभा के शीतकालीन सत्र के दूसरे दिन शिक्षा मंत्री सुनील कुमार ने कहा, सरकारी स्कूलों में ई-शिक्षा एप और सर्वर के माध्यम से उपस्थिति दर्ज की जा रही है. एप के माध्यम से 95 प्रतिशत उपस्थिति दर्ज की जा रही है. जो शेष पांच प्रतिशत उपस्थिति दर्ज करने में तकनीकी आ कमी रही है. उसपर काम किया जायेगा. 

Tags:    

Similar News