Swati Mishra: "राम आएंगे" के बाद आया स्वाति मिश्रा का नया भजन, "राम आये हैं", सिंगर की PM मोदी ने की तारीफ़...
Swati Mishra:
Swati Mishra: 22 जनवरी को रामलला आएंगे, हर घर दिवाली की तरह सजेगा. अयोध्या में 22 जनवरी को श्री राम मंदिर का उद्घाटन है. जिसके लिए लोग बेसब्री से इंतज़ार कर रहे हैं. भक्तों में उत्साह का माहौल है. इसी बीच बिहार के छपरा जिले की सिंगर स्वाति मिश्रा का भजन '' मेरी झोपड़ी के भाग आज खुल जाएंगे, राम आएंगे " खूब वायरल हो रहा है. हर किसी की जुबान पर यही भजन छाया हुआ है. अब तक इस भजन पर हजारों रील बन चुके हैं. यहाँ तक कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी स्वाति मिश्रा के इस भजन के फैन बन चुके हैं. प्रधानमंत्री मोदी ने जमकर भजन की तारीफ़ की. वहीँ स्वाति मिश्रा का नया भजन " अयोध्या के भाग्य आज जाग गए हैं राम आये हैं " खूब वायरल हो रहा है.
मंत्रमुग्ध करने वाला है यह भजन : PM मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक्स पर ट्वीट कर कहा : श्री राम लला के स्वागत में स्वाति मिश्रा जी का भक्ति से भरा यह भजन मंत्रमुग्ध करने वाला है. साथ ही पीएम मोदी ने स्वाति मिश्रा के भजन राम आएंगे का यूट्यूब लिंक भी शेयर किया. पीएम मोदी ट्वीट करने के बाद से ये भजन और भी पसंद किया जा रहा है.
नया भजन " राम आये हैं " हुआ रिलीज
बिहार के छपरा की रहने वाली सिंगर स्वाति मिश्रा भोजपुरी, हिंदी व मैथिली गीत गाती है. बचपन से ही स्वाति को भजन और गीतों में रूचि रही है. स्वाति के गाने आए दिन वायरल होते हैं. अब इसी बीच भजन राम आएंगे बहुत लोकप्रिय हो गया है. स्वाति के यू-ट्यूब के तीन चैनल भी हैं. आपको बता दें राम आएंगे भजन को अब तक 44M से ज्यादा व्यू मिल चूका है. 3 जनवरी को नया गीत " राम आये हैं " यूट्यूब पर आ चूका है. जिसकी लिरिक्स " अयोध्या के भाग्य आज जाग गए हैं राम आये हैं " भक्तों को काफी पसंद आ रहे हैं. वहीँ जल्द ही राम मंदिर उद्घाटन के अवसर मैथिली में नया भजन आने वाला है.