Sitamarhi Crime News: चॉकलेट चोरी के शक में दुकानदार ने दी तालिबानी सजा! बच्चों को नंगा किया, फिर जूतों-चप्पल की माला पहनाकर गांव में घुमाया
Sitamarhi Crime News: बिहार के सीतामढ़ी जिले से बेहद शर्मनाक और अमानवीय घटना सामने आई है. जिसे सुन किसी के भी रोंगटे खड़े हो जाए. यहाँ एक किराना दुकानदार ने चॉकलेट और स्नैक्स चोरी करने पर पांच बच्चों को तालिबानी सजा दी.
Sitamarhi Crime News
Sitamarhi Crime News: बिहार के सीतामढ़ी जिले से बेहद शर्मनाक और अमानवीय घटना सामने आई है. जिसे सुन किसी के भी रोंगटे खड़े हो जाए. यहाँ एक किराना दुकानदार ने चॉकलेट और स्नैक्स चोरी करने पर पांच बच्चों को तालिबानी सजा दी. दुकानदार ने बच्चों को पहले बेरहमी से पीटा फिर कपड़े उतार कर पुरे बाजार में घुमाया.
जानकारी के मुताबिक़, मामला मेजरगंज प्रखंड मुख्यालय में झंडा चौक मलाही गांव का है. इसी गांव के रहने वाले नागेश्वर शर्मा की किराना की दुकान है. बुधवार की रात नागेश्वर शर्मा की दूकान से कुछ चॉकलेट और स्नैक्स चोरी हो गए थे. शक के घेरे में आये गांव के ही पांच बच्चे. दुकानदार का आरोप था गांव के ही इन पांच बच्चों ने चोरी की थी. बच्चों की उम्र महज 8 से 12 साल के बीच है.
चोरी की घटना से दुकानदार नागेश्वर शर्मा बहुत नाराज था. गुस्से में उसने बच्चों को पहले बेरहमी से पीटा उसके बाद उसने जबरदस्ती बच्चों के कपडे उतरवाए. उसका इससे भी मन नहीं भरा तो बच्चे के चेहरे पर चूना का टीका लगाया और चप्पल का माला पहनाकर पुरे इलाके में घुमाया गया. इस दौरान किसी ने वीडियो बना लिया और बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया.
वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. वीडियो के वायरल होते ही आम लोगों में गुस्सा फैल गया. उन्होंने प्रशासन से कार्रवाई की मांग की. इसकी सूचना पुलिस को दी गयी. घटना की सूचना मिलने पर स्थानीय पुलिस ने एक्शन लिया और मामले की जांच शुरू कर दी. पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी दुकानदार से भी पूछताछ की. बच्चों के भी बयान दर्ज किए गए.
मेजरगंज थानाध्यक्ष मुकेश शर्मा ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है पहले दुकानदार ने चोरी को लेकर कोई भी सूचना पुलिस को नहीं दी थी. और शक में ऐसी हरकत की. मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, जिनमें प्रकाश शर्मा, दुकानदार नागेश्वर शर्मा और विकास कुमार शामिल हैं. इधर, बिहार राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग ने मामले में संज्ञान लिया है उन्होंने जिला प्रशासन से पूरी रिपोर्ट मांगी है.