Shahnawaz Hussain Heart Attack: शाहनवाज हुसैन को हार्ट अटैक, मुंबई के लीलावती अस्पताल में भर्ती, जानिए अपडेट

Shahnawaz Hussain Heart Attack: भारतीय जनता पार्टी (BJP) के मुस्लिम नेता शाहनवाज हुसैन को दिल का दौरा पड़ा है. तबियत बिगड़ने पर उन्‍हें अस्‍पताल ले जाया गया. बताया जा रहा है कि वो लीलावती हॉस्पिटल में भर्ती हैं.

Update: 2023-09-27 04:51 GMT

Shahnawaz Hussain Heart Attack: भारतीय जनता पार्टी (BJP) के मुस्लिम नेता शाहनवाज हुसैन को दिल का दौरा पड़ा है. तबियत बिगड़ने पर उन्‍हें अस्‍पताल ले जाया गया. बताया जा रहा है कि वो लीलावती हॉस्पिटल में भर्ती हैं. भाजपा से जुड़े सूत्रों के अनुसार, हुसैन को मंगलवार की शाम 4.30 बजे लीलावती अस्पताल लाया गया, जहां ECG जांच के दौरान पता चला कि उन्‍हें हार्ट अटैक आया है.

बता दें कि शाहनवाज हुसैन का पूरा नाम सैयद शाहनवाज हुसैन है, वह भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता हैं. वो बिहार राज्य के उद्योग मंत्री रह चुके हैं. 1968 में बिहार में सुपौल में जन्मे शाहनवाज हुसैन ने इंजीनियरिंग में डिप्लोमा किया. इसके अलावा उन्होंने विलियम्स हाई स्कूल, सुपौल से अपने उच्च माध्यमिक पूरा किया था. शाहनवाज की पत्नी एक हिंदू महिला हैं, जिनका नाम- रेनू शर्मा है. उनके दो बेटे हैं.

शाहनवाज हुसैन तीन बार लोकसभा सांसद (1999, 2006, 2009) और एक बार विधान परिषद सदस्य (2021 वर्तमान) रह चुके हैं. उनको उनके राज्य में एक कर्मठ मंत्री के रूप में जाना गया. वह लंबे समय से भारतीय जनता पार्टी जुड़े रहे हैं. बिहार में उद्योग मंत्री रहते उन्होंने कई प्रोजेक्ट को बिहार लाने की कोशिश की.

2014 के चुनाव में जहां बीजेपी ने मोदी लहर में बड़ी जीत दर्ज की। शाहनवाज हुसैन चुनाव हार गए। 2006 में वे उपचुनाव के जरिए संसद पहुंचे थे। 2014 में उनकी हार के बाद पार्टी ने उन पर ध्यान देना बंद किया। हालांकि, इस दौरान भी वे समर्पण के साथ पार्टी की सेवा करते रहे। 2019 में उन्हें टिकट नहीं दिया गया। शाहनवाज हुसैन की सीट जेडीयू के साथ बंटवारे में चली गई। उस समय नीतीश कुमार एनडीए का हिस्सा थे।

2020 में पार्टी ने उन पर विश्वास जताते हुए उन्हें विधान परिषद भेजा। शाहनवाज हुसैन मंत्री भी बने। उन्हें नीतीश कुमार की सरकार में काम करने का मौका मिला। उसके कुछ ही दिन बाद नीतीश कुमार ने सरकार आरजेडी के साथ बना ली। शाहनवाज हुसैन इन दिनों विधान परिषद में पार्टी के मुद्दे उठाते हैं। फिलहाल, पूरे बिहार का दौरा करते हैं। नीतीश सरकार पर लगातार हमलावर रहते हैं।

Full View

Tags:    

Similar News