School Winter Holiday: सर्दी के चलते 8वीं तक के स्कूलों की बढ़ीं छुट्टियां, DM के नए आदेश, जानिए कब तक बंद रहेंगे स्कूल

School Winter Holiday: ठंड की वजह से लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा हैं. इसी के चलते अब डीएम चंद्रशेखर सिंह ने 21 जनवरी 2025 को आदेश जारी कर सभी स्कूलों में छुट्टी की घोषणा की हैं

Update: 2025-01-22 06:19 GMT
School Winter Holiday: सर्दी के चलते 8वीं तक के स्कूलों की बढ़ीं छुट्टियां, DM के नए आदेश, जानिए कब तक बंद रहेंगे स्कूल
  • whatsapp icon

School Winter Holiday: बिहार में ठंड की वजह से लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा हैं. इसी के चलते अब पटना जिले के स्कूलों को चौथी बार बंद करने का निर्देश जारी कर दिया हैं. इस बार पहली से लेकर 8वीं तक के कक्षाओं को अब 23 जनवरी 2025 तक के लिए बंद किया गया हैं.

बता दें जिला प्रशासन ने यह फैसला बच्चों के स्वास्थ्य को देखते हुए लिया हैं. डीएम चंद्रशेखर सिंह ने 21 जनवरी 2025 को आदेश जारी कर सभी स्कूलों में छुट्टी की घोषणा की हैं. और ये आदेश सभी सरकारी और निजी स्कूलों पर लागू किया जाना हैं.

जिला प्रशासन के मुताबिक प्री-स्कूल और आंगनबाड़ी केंद्र भी इस आदेश के दायरे में आते हैं. वहीं 9वीं और उससे ऊपर की कक्षाओं के लिए भी नियम बनाया गया हैं. ये कक्षाएं सुबह 9 बजे से दोपहर साढ़े 3 बजे तक संचालित होंगी. इसके साथ ही बोर्ड कक्षाओं की गतिविधियां भी निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार जारी रहेंगी.

बढ़ती ठंड को लेकर डीएम ने बताया कि प्रदेश में जिस तरह से ठंड बढती जा रही है उसे लेकर सभी परेशान हैं. और इसका ख़ास असर बच्चों के स्वास्थ्य पर पड़ सकता हैं. जिसे देखते हुए ही जिला प्रशासन ने आदेश जारी किया हैं. बता दे ये आदेश 19 जनवरी 2025 को जारी किए गए आदेश का आंशिक संशोधन हैं. जो भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता 2023 की धारा-163 के तहत जारी किया गया है. जिसमे साफ़ तौर पर आदेश है कि सभी स्कूलों में 8वीं तक के कक्षाओं को 23 जनवरी तक बंद रखा जाये.

Tags:    

Similar News