School Timing Changed: ठंड के चलते बदला स्कूलों का समय, DM ने जारी किया आदेश, जानें नया टाइम-टेबल

School Timing Changed: देश के कई राज्य इन दिनों कड़ाके ठंड से जूझ रहे हैं. बिहार समेत पूरा उत्तर भारत इन दिनों भीषण ठंड की चपेट में है. नए साल के शुरुआत होते ही ठंड और बढ़ने लगी है.

Update: 2025-01-02 11:21 GMT
School Timing Changed: ठंड के चलते बदला स्कूलों का समय, DM ने जारी किया आदेश, जानें नया टाइम-टेबल
  • whatsapp icon

School Timing Changed: देश के कई राज्य इन दिनों कड़ाके ठंड से जूझ रहे हैं. बिहार समेत पूरा उत्तर भारत इन दिनों भीषण ठंड की चपेट में है. नए साल के शुरुआत होते ही ठंड और बढ़ने लगी है. तापमान 10 से 12 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है. ऐसे में जिला प्रशासन ने उन स्कूलों की टाइमिंग में बदलाव किए हैं. 


पटना जिलाधिकारी चंद्रशेखर सिंह ने राजधानी के स्कूलों की टाइमिंग बदलने का आदेश दिया है. बुधवार की देर शाम आदेश जारी किया गया है. जिसके अनुसार, अनुसार पटना जिले के सभी निजी और सरकारी स्कूलों में कक्षाओं का संचालन सुबह 9 बजे से शाम 4 बजे तक ही किया जाएगा. इसके बाद कोई भी शैक्षणिक गतिविधि नहीं होगी. यह आदेश 2 जनवरी से 6 जनवरी तक के लिए लागू किया है. हालाँकि बाद में ठण्ड के अनुसार आदेश जारी किया जायेगा. 

जिलाधिकारी चंद्रशेखर सिंह के आदेश में कहा गया है कि, "जिले में अधिक ठंड तथा विशेष रूप से सुबह और शाम के समय कम तापमान की स्थिति है, जिसके कारण बच्चों के स्वास्थ्य और जीवन पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ने की संभावना है. अतः मैं डॉ० चन्द्रशेखर सिंह, जिला दंडाधिकारी, पटना भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता की धारा-163 के तहत जिले के सभी निजी/सरकारी विद्यालयों (प्री-स्कूल एवं आंगनबाड़ी केन्द्रों सहित) में सभी कक्षाओं के लिए शैक्षणिक गतिविधियों पर पूर्वाह्न 09.00 बजे से पहले एवं अपराह्न 04.00 बजे के पश्चात् प्रतिबंध लगाता हूँ.

विद्यालय प्रबंधन को एतद् द्वारा निदेश दिया जाता है कि वे उल्लिखित आदेश के अनुरूप शैक्षणिक गतिविधियों को पुनर्निर्धारित करेंगे. प्री-बोर्ड/बोर्ड की परीक्षा हेतु संचालित किए जाने वाली विशेष कक्षाओं / परीक्षाओं का संचालन इससे मुक्त रहेगा.उपर्युक्त आदेश पटना जिले में दिनांक 02.01.2025 से लागू होगा एवं दिनांक 06.01.2025 तक प्रभावी रहेगा. यह आदेश दिनांक 01.01.2025 को मेरे हस्ताक्षर एवं न्यायालय की मुहर से निर्गत किया गया. 

Tags:    

Similar News