School News: बढ़ा ठंड का प्रकोप! स्कूल में एक-एक कर बेहोश हुई 12 छात्राएं, ठंड से बिगड़ी तबीयत

School News:बिहार में कड़ाके की ठंड पड़नी शुरू हो गई है. ठंड बढ़ती जा रही है. जिस वजह से लोग तेजी से बीमार पड़ रहे हैं. शुक्रवार को पटना में 12 छात्राएं स्कूल में बेहोश होकर गिर पड़ी.

Update: 2024-12-21 05:55 GMT

School News: बिहार में कड़ाके की ठंड पड़नी शुरू हो गई है. ठंड बढ़ती जा रही है. जिस वजह से लोग तेजी से बीमार पड़ रहे हैं. खासकर बच्चों पर इसका असर दिख रहा है. कई जगहों पर बच्चों की बीमार पड़ने की खबरें सामने आने लगी है. इसी बीच शुक्रवार को पटना में 12 छात्राएं स्कूल में बेहोश होकर गिर पड़ी. 

जानकारी के मुताबिक़, घटना मसौढ़ी प्रखंड के भदौरा इस्लामपुर स्थित उच्च माध्यमिक विद्यालय की है. कक्षा 9 की 12 छात्राएं बीमार हो गईं. शुक्रवार को जब क्लास रूम में पढ़ाई के चल रही थी तभी एक-एक कर 5 छात्राएं बेहोश होकर गिर पड़ी. वहीँ उन्हें देखकर अन्य छात्राओं को चक्कर आने लगा और बेहोश होकर गिर पड़ी. इस घटना से स्कूल में अफरा तफरी मच गयी. इसकी सूचना छात्रों के परिजनों को दी गयी. 

साथ ही इसकी सूचना अस्पताल में दी गयी. सूचना मिलने पर मसौढ़ी से एक मेडिकल टीम एंबुलेंस के साथ स्कूल पहुंची. दो छात्राओं की हालत गंभीर होने के कारण उन्हें मसौढ़ी के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया. वहीँ कुछह बच्चों को परिजन निजी अस्पताल ले गए. बच्चों को इलाज के बाद घर भेज दिया गया है. स्थानीय लोगों का मानना है कि  ठंड के कारण छात्राएं बीमार हुई हैं. 

घटना को लेकर हाई स्कूल के प्रधानाध्यापक ने बताया कि स्कूल में एजुकेशनल प्रोग्राम चल रहा था. तभी 5 छात्राएं बेहोश हुई थी उन्होंने पहना था ठंड लगने की वजह से सभी की तबियत बिगड़ गयी. उन्हें देखर अन्य छात्राएं भी बेहोश होकर गिर पड़ी. वही छात्रों के अभिभावक को गंभीरता से स्वेटर पहनाकर बच्चियों को स्कूल भेजने के लिए कहा गया है. 

Tags:    

Similar News