School News: इन छात्रों को नहीं मिलेगा सरकारी योजनाओं का लाभ, शिक्षा विभाग ने जारी किया निर्देश
School News: सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले छात्रों के अच्छी खबर है. छात्रों को अगले महीने से साइकिल, ड्रेस और स्कॉलरशिप जैसी योजनाओं का लाभ मिलेगा.
School News: बिहार में सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले छात्रों के अच्छी खबर है. छात्रों को अगले महीने से साइकिल, ड्रेस और स्कॉलरशिप जैसी योजनाओं का लाभ मिलेगा. सभी योजनाओं की राशि अगले माह से छात्रों के खातों में ट्रांसफर किया जाएगा.
बिहार में सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों को साइकिल, ड्रेस समेत अन्य सभी सरकारी योजनाओं की राशि डीबीटी के माध्यम से सीधे उनके बैंक खाते में ट्रांसफर की जाती है. हर बार की तरह इस बार भी राशि खाते में भेजे जाएंगे. लेकिन पैसे उनके ही खाते में ट्रांसफर होंगे जिनका बैंक अकाउंट आधार से लिंक होगा. इस संबंध में शिक्षा विभाग की ओर से सभी जिला शिक्षा अधिकारियों को निर्देश जारी किया गया है.
निर्देश के अनुसार, सभी बच्चों आधार कार्ड होने चाहिए. नहीं होने पर उन्हें आधार बनवाने के निर्देश दिए गए हैं. इसके लिए हर अनुमंडल के कुछ स्कूलों में आधार किट दी गई हैं. इसके अलावा प्राइवेट स्कूलों को ई-संबंधन पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करना होगा. जिसमे उस स्कूल में पढ़ने वाले सभी बच्चों ब्यौरा होना चाहिए.
वही, पहली से बारहवीं कक्षा तक के सभी बच्चों को ड्रेस और स्कॉलरशिप का पैसा मिलेगा. लेकिन ड्रेस की राशि के लिए बच्चों उपस्थिति 75 प्रतिशत से ज्यादा होनी चाहिए. अन्यथा योजना का लाभ नहीं मिलेगा.
स्कूल ड्रेस के लिए मिलेगी इतनी राशि
कक्षा 1 से 2 तक - 600
कक्षा 3 से 5 तक - 700
कक्षा 6 से 8 कक्षा - 1000
कक्षा 9 से 12 कक्षा - 1500
स्कॉलरशिप कितनी मिलेगी
कक्षा 1 से 4 कक्षा - 400
कक्षा 5 और 6 कक्षा - 1200
कक्षा 6 से 10 कक्षा - 1800
किताब खरीदने के लिए
कक्षा 1 से 5 तक - 250
कक्षा 6 से 8 तक - 400
पात्रता
बिहार का निवासी होना चाहिए
सरकारी स्कूल में 9वीं कक्षा में पढ़ना चाहिए
मेधासॉफ्ट में नाम दर्ज होना चाहिए