School Double Admission: शिक्षा विभाग ने गड़बड़ कर डाला, 3.5 लाख विद्यार्थियों का डबल एडमिशन, अब ACS ने लिया बड़ा फैसला

School News: बड़े दोहरे एडमिशन का भंडाफोड़ हुआ है. राज्य के 3 लाख 52 हजार 600 छात्रों के दो - दो स्कूलों में दर्ज हैं.

Update: 2024-10-04 08:08 GMT

School News: बिहार शिक्षा विभाग स्कूलों में दोहरे नामांकन को लेकर पहले से गंभीर है. शिक्षा विभाग गंभीरता से इसे लेकर जांच कर रहा है. तो वहीँ अब बड़े दोहरे एडमिशन का भंडाफोड़ हुआ है. राज्य के 3 लाख 52 हजार 600 छात्रों के दो - दो स्कूलों में दर्ज हैं. 

बिहार में दोहरे नामांकन का फर्जीवाड़ा

दरअसल, राज्य में लम्बे समय से दोहरे नामांकन का खेल चल रहा है. सरकारी स्कूलों की योजनाओं का लाभ उठाने के लिए बहुत सारे बच्चे सरकारी स्कूलों में नामांकन कराकर निजी स्कूलों में पढ़ते है. इस तरह फर्जीवाड़ा कर छात्र स्कूल में मिलने वाले साईकिल, यूनिफॉर्म के पैसे और छात्रवृत्ति समेत कई योजनाओं का लाभ उठा रहे हैं. इन गड़बड़ियों को रोकने के लिए शिक्षा विभाग ने स्कूल में नामांकित बच्चों का नाम आधार कार्ड नंबर से लिंक तथा ई शिक्षा कोष पोर्टल पर सभी सरकारी, अनुदानित और मान्यता प्राप्त निजी स्कूलों में पढ़ने वाले छात्रों की डिटेल दर्ज करने के आदेश दिए थे. 

ऐसे हुआ खुलासा 

अपर मुख्य सचिव एस. सिद्धार्थ ने 27 सितंबर को वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये ई-शिक्षाकोश पोर्टल की समीक्षा की थी. जिससे दोहरे नामांकन का खुलासा हुआ है. करीब तीन लाख 52 हजार 600 छात्रों के दोहरे एडमिशन पाए गए हैं. जिसमे एक लाख 76 हजार 300 ऐसे विद्यार्थी हैं. जिनके नाम सरकारी और प्राइवेट दोनों स्कूलों में हैं. इतना ही नहीं कई छात्र ऐसे हैं जिनके दोनों स्कूल में अलग अलग में एडमिशन किये गए हैं. 

अपर मुख्य सचिव ने आदेश

इसे लेकर अपर मुख्य सचिव एस. सिद्धार्थ ने सभी जिलों के जिला शिक्षा पदाधिकारियों को बच्चों की संख्या की सूची उपलब्ध कराने और सुधार के आदेश दिए हैं. साथ ही इन सभी छात्रों को मिलने वाले सरकारी योजनाओं का लाभ रोक दिया गया है. 

मधुबनी में सबसे ज्यादा डबल एडमिशन

बता दें, सबसे दोहरे नामांकन मधुबनी जिला में पाया गया है. यहाँ 19,200 छात्रों के डबल एडमिशन है. सीतामढ़ी में 18,490 छात्रों के दोहरे नामांकन मिले हैं, इसी तरह दरभंगा में 18,344, मुजफ्फरपुर में 15,774, समस्तीपुर में 15,026, बेगूसराय में 14,704, सारण में 14,636, गया में 14,420, वैशाली में 14,116, पूर्णिया में13,854, पूर्वी चंपारण में13,562, अररिया में 11,168, सुपौल में 11,126, और सीवान में 10,648 ,कटिहार में 10,292, मधेपुरा में 10,254, नवादा में 9,456, पटना में 9,202, नालंदा में 8,274, रोहतास में 6,630, भागलपुर में 6,348, औरंगाबाद में 6,046, भोजपुर में 5,250, बक्सर में 4,876, गोपालगंज में 4,270, कैमूर में 4,184, मुंगेर में 3,944, शिवहर में 3,254, अरवल में 2,952, जहानाबाद में 2,914, किशनगंज में 2,794 शेखपुरा में 2,006  छात्रों के दोहरे नामांकन मिले हैं.


Tags:    

Similar News