Rohtas Murder Case: पहली ही पोस्टिंग में DSP बना हत्यारा, रिश्वत न मिलने पर कर दिया मर्डर, जानिए कौन हैं मोहम्मद आदिल बिलाल
Rohtas Murder Case: बिहार के रोहतास जिले से सनसनीखेज खबर सामने आ रही है. यहाँ एक डीएसपी ने पैसे नहीं देने पर शराब पी रहे लोगों पर गोलीबारी कर दी. इस घटना में एक युवक की मौत हो गई. जबकि दो अन्य घायल हो गए हैं.
Rohtas Murder Case: बिहार के रोहतास जिले से सनसनीखेज खबर सामने आ रही है. यहाँ एक डीएसपी ने पैसे नहीं देने पर शराब पी रहे लोगों पर गोलीबारी कर दी. इस घटना में एक युवक की मौत हो गई. जबकि दो अन्य घायल हो गए हैं.
बर्थडे पार्टी में गोली बारी
जानकारी के मुताबिक, घटना रोहतास जिले के नगर थाना क्षेत्र के करगहर मोड़ के नजदीक रामजानकी मंदिर के पास स्थित एक परिसर की है. जिला मुख्यालय के कररहा मोड़ पर शुक्रवार रात बर्थडे पार्टी मनाया जा रहा था. बर्थडे पार्टी के दौरान बड़ी संख्या में लोग शराब पी रहे थे. इसकी सूचना मिलते ही सासाराम ट्रैफिक डीएसपी मोहम्मद आदिल बिलाल अपने बॉडीगार्ड और पुलिस टीम के साथ वहां पहुंच गए.
डीएसपी ने की फायरिंग
आरोप है डीएसपी मोहम्मद आदिल बिलाल कानूनी कार्रवाई करने की बजाय रिश्वत मांगने लगे. उन्होंने पार्टी में मौजूद लोगों से रिश्वत मांगी. इसके बाद बर्थडे पार्टी को लेकर सवाल करने शुरू कर दिए और लोगों को धमकाया. जिसका विरोध करने पर पार्टी में मौजूद लोगों और डीएसपी के बीच विवाद हो गया. विवाद धीरे धीरे इतना बढ़ा कि कहासुनी के बाद बात हाथपाई पर पहुंच गयी.
डीएसपी की गोली से युवक की मौत
डीएसपी आदिल बिलाल ने अपनी सर्विस रिवॉल्वर से फायरिंग कर दी. डीएसपी आदिल बिलाल ने कुल छह गोलियां चलाई. इस गोलाबारी में एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो अन्य घायल हो गए. मृतक की पहचान शिवसागर थाना क्षेत्र के सेनानी गांव निवासी राणा ओम प्रकाश उर्फ बादल कुमार के रूप में हुई है. वहीँ घायल में अतुल कुमार और विनोद कुमार (35) शामिल है. घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
मामले की जांच जारी
दूसरी तरफ मृतक युवक के शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद घर वालों को सौंप दिया गया है. मृतक के भाई राहुल रंजन ने सासाराम नगर थाने में शिकायत दर्ज कराई है. उन्होंने डीएसपी पर हत्या का आरोप लगाया है. जिसके उन्होंने डीएसपी के खिलाफ सदर अस्पताल परिसर में पोस्टमार्टम के दौरान जमकर हंगामा किया है. एसपी रोशन कुमार ने बताया कि मामले की जांच चल रही है. जांच के बाद दोषी पर कार्रवाई की जायेगी.
कौन है डीएसपी मोहम्मद आदिल
बता दें, आरोपी डीएसपी मोहम्मद आदिल बिलाल मूल रूप से बिहार के दरभंगा के रहने वाले हैं. डीएसपी मो.आदिल बिलाल की यह पहली पोस्टिंग है. उन्होंने बीआईटी मेसरा से एमटेक किया है. वहीँ जामिया मिलिया इस्लामिया से बीटेक किया है. इसके बाद मोहम्मद आदिल बिलाल सिविल सेवा की तैयारी में जुट गए. उसके बाद 22वा रैंक के साथ आदिल बिलाल ने 64वीं बीपीएससी परीक्षा में पास की. उन्हें डीएसपी के पद पर नियुक्त किया गया था. मोहम्मद आदिल बिलाल की पहली पोस्टिंग बतौर ट्रैफिक डीएसपी रोहतास में इसी वर्ष जनवरी 2024 में हुई है.